रविवार, 17 मई 2015

बाडमेर,न्याय आपके द्वार अभियान राजस्व लोक अदालतों का आगाज आज से


बाडमेर,न्याय आपके द्वार अभियान

राजस्व लोक अदालतों का आगाज आज से


बाडमेर, 17 मई। जिले में न्याय आपके द्वार अभियान के तहत ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर 18 मई से 15 जुलाई के मध्य राजस्व लोक अदालतों का आयोजन किया जाएगा। अभियान के दौरान ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर राजस्व संबंधी कार्य सम्पादित किए जाएगें।

जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने बताया कि अभियान के तहत सोमवार 18 मई को बाडमेर उपखण्ड क्षेत्र में हाथीतला, शिव उपखण्ड क्षेत्र में रोहिडी, बायतु उपखण्ड क्षेत्र में ग्राम पंचायत चिडिया, रामसर उपखण्ड क्षेत्र में ग्राम पंचायत चाडी, गुडामालानी उपखण्ड क्षेत्र में उपखण्ड कार्यालय गुडामालानी, सिवाना उपखण्ड क्षेत्र में ग्राम पंचायत गुडा तथा चैहटन उपखण्ड क्षेत्र में ग्राम पंचायत बीजराड में राजस्व लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।

उन्होने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बाडमेर उपखण्ड क्षेत्र में 21 मई को ग्राम पंचायत उण्डखा, राणीगांव व बलाउ हेतु उण्डखा में, 25 मई को ग्राम पंचायत सुरा व बोला हेतु सुरा में, 27 मई को ग्राम पंचायत मीठडा, गरल व खुडासा हेतु मीठडा में तथा 29 मई को ग्राम पंचायत सरली, गंगासरा व सांजटा हेतु आदर्श सेवा केन्द्र सरली में राजस्व लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।

इसी प्रकार शिव उपखण्ड क्षेत्र में 19 मई को ग्राम पंचायत आरंग में, 20 मई को ग्राम पंचायत राजबेरा में, 21 मई को ग्राम पंचायत खबडाला में, 22 मई को ग्राम पंचायत नीम्बला में, 23 मई को ग्राम पंचायत जैसिन्धर गांव व जैसिन्धर स्टेशन के लिए जैसिन्धर गांव में, 25 मई को ग्राम पंचायत बालेवा व रेडाणा हेतु बालेवा में, 26 मई को ग्राम पंचायत स्वामी का गांव में, 27 मई को ग्राम पंचायत खलीफे की बावडी व शहदाद का पार हेतु खलीफे की बावडी में, 28 मई को ग्राम पंचायत मूंगेरिया व बालासर हेतु बालासर में, 29 मई को ग्राम पंचायत ताणू मारजी व फोगेरा हेतु फोगेरा में तथा 30 मई को ग्राम पंचायत राजडाल में अटल सेवा केन्द्र में राजस्व लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।

बायतु उपखण्ड क्षेत्र में 19 को बायतु भोपजी, 20 को सन्तरा, 21 को कानोड, 22 को ग्राम पंचायत कोसरिया व हूडों की ढाणी हेतु कोसरिया में, 25 मई को ग्राम पंचायत खारापार व चीबी के लिए खारापार में, 26 मई को छीतर का पार में, 27 मई को शहर, 28 को माडपुरा बरवाला तथा 29 मई को ग्राम पंचायत बायतु पनजी अटल सेवा केन्द्र में राजस्व लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।

रामसर उपखण्ड क्षेत्र में 19 मई को ग्राम पंचायत भीण्डे का पार व सजन का पार हेतु भीण्डे का पार में, 25 मई को चाडार मदरूप में तथा 26 मई को ग्राम पंचायत भवन रामसर में राजस्व लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।

सिणधरी उपखण्ड क्षेत्र में 19 मई को ग्राम पंचायत कोशलू व नेहरों की ढाणी हेतु कोशलू में, 21 को आडेल में, 23 को निम्बलकोट में, 26 को सणपा मानजी, होडू व लूखों की ढाणी हेतु होडू में, 28 मई को ग्राम पंचायत कादानाडी व पांयला खुर्द हेतु पायंला खुर्द में तथा 30 मई को ग्राम पंचायत सारणों का तला व बिलासर हेतु बिलासर में राजस्व लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।







-2-

गुडामालानी उपखण्ड क्षेत्र में 22 को नगर, 25 को नया नगर, 27 को मंगले की बेरी तथा 29 मई को अटल सेवा केन्द्र धोलानाडा में राजस्व लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।

बालोतरा उपखण्ड में 19 मई को ग्राम पंचायत पचपदरा, गोपडी, कुडी, भांडियावास व मण्डापुरा हेतु पचपदरा में, 21 मई को ग्राम पंचायत पाटोदी, रिछोली, चिलानाडी, कालेवा, सांगरानाडी, भाखरसर, भगवानपुरा व केसरपुरा हेतु पाटोदी में, 27 मई को ग्राम पंचायत मण्डली, नागाणा, कोरणा व गंगावास हेतु मण्डली में तथा 28 मई को ग्राम पंचायत सराणा व मूंगडा हेतु मूंगडा में राजस्व लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।

धोरीमना उपखण्ड क्षेत्र में 21 मई को ग्राम पंचायत खारी व जाम्भाजी का मंदिर हेतु अटल सेवा केन्द्र खारी में, 22 मई को ग्राम पंचायत राणासर कल्ला व कोलियाना हेतु राणासर कल्ला में, 27 मई को ग्राम पंचायत मांगता व मेगवालों का तला हेतु मांगता में, 28 मई को शौभाला जेतमाल में तथा 29 मई को अटल सेवा केन्द्र बोर चारणान में राजस्व लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।

सिवाना उपखण्ड क्षेत्र में 21 मई को ग्राम पंचारयत धारणा व सिणेर हेतु धारणा में, 22 मई को ग्राम पंचायत मीठोडा में, 23 मई को ग्राम पंचायत मवडी, 25 को ग्राम पंचायत रामपुरा में, 26 मई को ग्राम पंचायत अजीत व खेजडियाली हेतु अजीत में, 28 मई को ग्राम पंचायत रानीदेशीपुरा व भलरों का वाडा हेतु रानीदेशीपुरा में तथा 29 मई को ग्राम पंचायत समदडी व समदडी स्टेशन हेतु समदडी में राजस्व लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।

चैहटन उपखण्ड क्षेत्र में 19 को ग्राम पंचायत सेडवा, जानपालिया व बीसासर हेतु सेडवा में, 20 मई को ग्राम पंचायत सालारिया व पूंजासर हेतु सालारिया में, 21 मई को ग्राम पंचायत गुमाने का तला व बावडी कला हेतु बावडी कला में, 22 मई को ग्राम पंचायत बाखासर व साता हेतु बाखासर में, 25 मई को ग्राम पंचायत धनाऊ व श्रीरामवाला हेतु धनाऊ में, 26 मई को ग्राम पंचायत बुरहान का तला, सांवा, तालसर व गौहड का तला हेतु बुरहान का तला में, 27 मई को ग्राम पंचायत बाछडाउ व सोडियार हेतु बाछडाऊ में, 28 मई को ग्राम पंचायत रमजान की गफन व भोजरिया हेतु भोजारिया में, 29 मई को ग्राम पंचायत भैरूडी व ओगाला हेतु ओगाला में तथा 30 मई को ग्राम पंचायत आलमसर व दीनगढ हेतु अटल सेवा केन्द्र आलमसर में राजस्व लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें