बुधवार, 13 मई 2015

अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक ने किया महात्मा गांधी नरेगा कार्याें का निरीक्षण



छाया-पानी की व्यवस्था सुनिष्चित करने के निर्देष

-अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक ने किया महात्मा गांधी नरेगा कार्याें का निरीक्षण

बाड़मेर,13 मई। अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेष कुमार दाधीच ने बुधवार को उडंखा ग्राम पंचायत मंे महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत चल रहे कार्याें का निरीक्षण किया। उन्हांेने महात्मा गांधी नरेगा कार्यस्थलांे पर छाया-पानी की व्यवस्था सुनिष्चित करने के निर्देष दिए।

अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेष कुमार दाधीच ने उडंखा ग्राम पंचायत मंे गंवई नाडी खुदाई कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान श्रमिकांे को महात्मा गांधी नरेगा योजना के विविध प्रावधानांे के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी गई। दाधीच ने कार्यवाहक ग्रामसेवक षंकराराम को महात्मा गांधी नरेगा कार्यस्थलांे पर छाया-पानी तथा मेडिकल किट की व्यवस्था सुनिष्चित करने को कहा। दाधीच ने तालाब की खुदाई तली के बजाय किनारे से करने के निर्देष दिए ताकि बारिष के पानी का अधिकाधिक ठहराव हो सके। उन्हांेने कहा कि तालाब की तली में चिकनी मिटटी डाली जाए, ताकि अधिक समय तक पानी एकत्रित रह सके। उन्हांेने इस दौरान ग्राम पंचायत एवं खरंजा कार्य का भी निरीक्षण किया। इस दौरान श्रमिकांे को अपने घर पर षौचालय निर्माण करवाने के बारे मंे बताया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें