शुक्रवार, 15 मई 2015

जयपुर में एयरपोर्ट पर पकड़ा अठारह लाख का सोना

जयपुर में एयरपोर्ट पर पकड़ा अठारह लाख का सोना

जयपुर राजधानी जयपुर के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गुरुवार को एक जने से करीब अठारह लाख रुपए का सोना पकड़ा गया।

दुबई से आए मोहम्मद अयूब से इमरजेंसी लाइट की बैट्री, एक बिस्किट व इंचटेप से 643 ग्राम सोना बरामद हुआ है। अयूब नागौर का रहने वाला है और दुबई में दोस्त से मिलकर लौटा था।

माना जा रहा है कि दोस्त ने अयूब को सोना भेजने के लिए इस्तेमाल किया है। वह बीएससी नर्सिग का स्टूडेंट है।

अयूब के बिस्किट में लगा फवायल भी सोने की महीन चद्दर और इंचटेप के अंदर भी सोने की पट्टी थी। इसे सीज करने के बाद अयूब को छोड़ दिया गया। अब कस्टम विभाग मामले की जांच कर रहा है।

इमरजेंसी लाइट भी जली

कस्टम विभाग के होनहार सिंह मीणा ने बताया कि बैट्री में सोने के बाद भी टार्च और इमरजेंसी लाइट जल रही थी। अमूमन एेसे मामलों में अब तक लाइट का सर्किट हटा दिया जाता था, लेकिन इसमें लाइट भी जल रही थी। सोना बैट्री के तीन खांचे में मौजूद था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें