रविवार, 24 मई 2015

पाकिस्तान जब्त करेगा दाऊद, हाफिज सईद और लखवी की संपत्ति!



नई दिल्ली।पाकिस्तान जब्त करेगा दाऊद, हाफिज सईद और लखवी की संपत्ति!
मोदी सरकार अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम, आतंकी हाफिज सईद और जकीउर रहमान लखवी की संपत्ति जब्त करने के लिए एक संदेश पाकिस्तान को भेजने की योजना बना रही है।



संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अलकायदा प्रतिबंध सूची में ये तीनों शामिल हैं। सुरक्षा परिषद की अलकायदा और तालिबान प्रतिबंध समिति ने दाऊद, सईद और मुंबई हमले के मुख्य साजिशकर्ता लखवी को प्रतिबंध सूची में रखा है और उन पर प्रतिबंध लगाए हैं।



एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि यूएन का सदस्य होने के वास्ते पाकिस्तान की यह जिम्मेदारी है कि वह इन तीनों की संपत्तियों को जब्त करे। सरकार पाकिस्तान को एक औपचारिक संदेश भेजने की योजना बना रही है जिससे पता चले कि इन तीनों आतंकियों की संपत्तियां जब्त हुई हैं या नहीं। अगर नहीं हुई हैं तो उनको तत्काल जब्त करने को कहा जाएगा।



गौरतलब है कि भारत हमेशा से कहता रहा है कि दाऊद पाकिस्तान में छिपा हुआ है लेकिन पाकिस्तान बार-बार इससे इनकार करता रहा है।



वहीं हाफिज सईद पाकिस्तान में स्वतंत्र घूम रहा है और लखवी को पिछले महीने रावलपिंडी जेल से रिहा कर दिया गया और वह पाकिस्तान में रह रहा है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें