गुरुवार, 14 मई 2015

जैसलमेर फतेहगढ़ बसिया में सेना के सर्वे से लोगों में चिंता बढ़ी



जैसलमेर फतेहगढ़ बसिया में सेना के सर्वे से लोगों में चिंता बढ़ी





उपखंडके बसिया क्षेत्र में सेना की आवाजाही तेज होने से बसिया के लोगों की धड़कने तेज हो गई है। कुछ दिनों पूर्व बसिया क्षेत्र की जमीन आर्मी को रेंज के लिए देने के लिए लोगों बसिया बचाओ संघर्ष समिति द्वारा विभिन्न स्तरों पर ज्ञापन देकर प्रदर्शन किया था। जिसके चलते मामला ठंडे बस्ते में चला गया था। लेकिन करीब 10 -12 दिनों से आर्मी के अधिकारियों द्वारा बसिया क्षेत्र के विभिन्न गांवों में अपनी हल चल तेज कर दी गई है। जिससे क्षेत्र के लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।

लोग भयभीत नजर रहे है चेहरे पर चिंता की लकीरें साफ़ नजर रही है। बसिया क्षेत्र के झिझनियाली, देवड़ा, जोगी दास का गांव, तेजमालता, कुंडा, लखा, रणधा, मोढ़ा, चेलक, गजसिंह का गांव सहित बसिया क्षेत्र के विभिन्न गांवों में आर्मी के अधिकारियों की गाडिय़ां देखी जा सकती है। आर्मी के अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है कि गांव में कितनी आबादी है, कितने पशु है, कितनी जमीन जिसमे सिंचित असिंचित लोगो का धंधा क्या है।

इसके साथ ही अन्य जानकारियां जुटाई जा रही है। फोटो भी लिए जा रहे है। ग्रामीणों ने बताया की पूछने पर अधिकारियों द्वारा कहा जाता है की कुछ दिनों के लिए आर्मी का यहां अभ्यास होगा उसके लिए सर्वे कर रहे है। वहीं आर्मी के अधिकारियो का कैम्प जोगी दास धाम भटियाणी जी मंदिर में है। आर्मी के अधिकारियों द्वारा डेरा डालने से लोगों में विस्थापन का खौफ नजर रहा है लोगो में चिंता के बादल मंडराने लगे है।

इनकाकहना

^बसियाक्षेत्र में आर्मी की गाडिय़ां घूमने से लोगों में दहशत फैली हुई है। हम यहां पर वर्षों से रहते आए हैं। हम अपनी जमीन किसी भी कीमत पर खली नहीं करेंगे। दिनेशपाल सिंह, तेजमालता युवा नेता

^प्रतिनिधिमंडल वापिस सांसद विधायक केंद्र के नेताओं से मिलेगा बसिया की जमीन किसी भी सूरत में सेना को रेंज बनाने के लिए नहीं दी जाएगी। तापेन्द्रसिंह भाटी, झिझनियाली

^आर्मीके द्वारा सर्वे के बारे में किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं है। ही आर्मी के अधिकारियों ने सर्वे के लिए संपर्क किया है। जयसिंहएसडीएम, फतेहगढ़

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें