शुक्रवार, 8 मई 2015

बाड़मेर। सड़को पर लू का साम्राज्य , तेज गर्मी ने निकाला पसीना

बाड़मेर। सड़को पर लू का साम्राज्य ,तेज गर्मी ने निकाला पसीना 

बाड़मेर | बाड़मेर सहित प्रदेशभर में गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। सुबह सूरज की किरणों से शुरू हुई धूप से लकेर दिन की धूप ही नहीं, रात की हवाओं ने भी लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। आज सुबह-सुबह से ही तल्ख धूप ने पारा चढ़ा दिया। मौसम विभाग के अनुसार यह पारा बढ़कर 41 डिग्री सेल्सियस पार जा सकता है।



मौसम के मिजाज गुरजरते समय के साथ ही गर्म होता जा रहा है। सूरज की तेज तपिश के कारण लोगों का घरों से बाहर निकलना दूभर हो गया है| सुबह-सुबह से ही चल रही गर्म हवा से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। वहीं रात को भी ये तापमान गिरने का नाम नहीं ले रहा| हालांकि आगामी दिनों में प्रदेश में घरेलू बादल छाने की संभावनाएं जताई जा रही है|बाड़मेर में दोपहर के समय जहां सड़के सूनी नज़र आ रही हैं| वहीं मजबूरीबस निकलने वाले लोग मुंह पर कपड़ा बांधकर या छतरी के छाव में ही बाहर निकल रहे हैं। जहां एक ओर गर्मी से शीतल पेय पदार्थों की बिक्री बढ़ी है। तेज गर्मी के कारण बढ़ी बीमारियों से भी लोग बेहाल हो रहे हैं। बदलते मौसम से पीलिया, हैजा, मलेरिया, डायरिया के मरीजों की संख्या में इजाफा हो गया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें