बुधवार, 20 मई 2015

बालोतरा पेयजल किल्लत से परेशान

बालोतरा पेयजल किल्लत से परेशान


ओम प्रकाश सोनी 
बालोतरा। बालोतरा उपखंड मे इन दिनो भीषण पेयजल किल्लत है। ग्रामीण अंचलो

में पखवाड़े से जलापुर्ती हो रही है तो बालोतरा शहर में सात दिनो के

अंतराल से पानी मिल रहा है। शहर में मीठे पानी की जलापुर्ती केवल जलदाय

विभाग के आंकड़ो में ही हो रही है। मीठे पानी के जतन के लिये शहरवासियो

को दिन से लेकर रात तक कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। जलदाय विभाग के

कार्यालय के बाहर लगे नलो में आने वाले मीठे पानी को भरने के लिये पूरी

रात लोगो को लाईनो में लगना पड़ता है। नलो में मीठा पानी नही आने ओर उंचे

दामो के चलते मीठे पानी को नही खरीद सकने वाले लोग पूरी रात मीठे पानी को

भरने के लिये जलदाय विभाग के कार्यालय के सामने लाईनो में अपनी बारी के

इंतजार में लगे रहते है। जलदाय विभाग के दावो के उलट बालोतरा शहर में लोग

पानी की एक एक बुंद के लिये भटकने को मजबूर हो रहे हैै। जलदाय विभाग की

मंत्री किरण माहेश्वारी के बालोतरा आने पर लोगो ने शहर मे ंपानी की

किल्लत की समस्यां से अवगत करवाया था पर जलापुर्ती का ढर्रा नही बदला है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें