मंगलवार, 5 मई 2015

सीएम से पूछे बिना जयपुर से बाहर नहीं जा सकेंगे मंत्री

सीएम से पूछे बिना जयपुर से बाहर नहीं जा सकेंगे मंत्री

— मंत्रियों को सोमवार से गुरुवार तक जयपुर में रहना अनिवार्य,
— सीएम से मंजूरी लिए बिना मंत्री इन चार दिनों में नहीं जा सकेंगे जयपुर से बाहर
— हर मंगलवार को होगी कैबिनेट की बैठक
— कैबिनेट की बैठक में हुआ फैसला
— कैबिनेट की बैठक् के बाद हर सोमवार को होगी विभागों की समीक्षा
— विभागों के बनाए पांच समूह, हर सोमवार को एक समूह से जुड़े विभागों की होगी समीक्षा
— सोमवार से गुरुवार को मंत्री घर पर सुबह 8 से 10 बजे तक करेंगे जनसुनवाई
— हर सोमवार को मंत्रियों को विधायक सलाहकार समिति की बैठक करनी होगी
— माह के पहले शुक्रवार और श​निवार को जिलों के दौरे पर जाना होगा, प्रभारी सचिव भी रहेंगे साथ
— तहसील स्तर तक जनसुनवाई और फीडबैक बैठक होगी
— फीडबैक बैठक की कार्यवाही का ब्यौरा सीएमओ को भेजना होगा




जयपुर। सप्ताह के पहले चार दिन मंत्रियों के जयपुर छोड़ने पर रोक लगा दी गई है। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक मेें तय हुआ है कि अब हर मंगलवार को कैबिनेट की बैठक होगी। कैबिनेट की बैठक के बाद हर मंगलवार को विभागों की समीक्षा होगी। विभागों की समीक्षा के लिए मंत्रियों के पांच समूह बनाए है। हर बार एक एक समूह से जुड़े विभागों की समीक्षाा की जाएगी।

rajasthan-ministers-have-to-take-permission-from-chief-minister-before-leaving-jaipur-08458

आज आईटी और उच्च शिक्षा विभाग की समीक्षा की गई। यह भी तय हुआ है कि सभी मंत्रियों को सोमवार से गुरुवार तक जयपुर में रहना अनिवार्य होगा, इन चार दिन के दौरान कोई भी मंत्री मुख्यमंत्री से पूछे बिना जयपुर से बाहर नहीं जा सकेंगे। मंत्रियों को हर सोमवार को अपने विभाग से जुड़ी विधायक सलाहकार समिति की बैठक करनी होगी, इस बैठक मे विधायकों से राय ली जाएगी, इस बैठक के निनिट्स मुख्यमंत्री को भेजने होंगे।

महीने के पहले शुक्रवार और शनिवार को मंत्रियों को अपने प्रभार वाले जिलों का दौरा करना होगा, इस दौरे में प्रभारी सचिव भी साथ रहेंगे। मंत्री इस दौरे में तहसील स्तर तक जाकर समीक्षा बैठक करेंगे। इन बैठकों के मिनिट्स सीएमओ को भेजने होंगे। भाजपा कार्यालय में भी सोमवार से गुरुवार पार्टी कार्यकर्ताओं की जनसुवाई होगी। जबकि सुबह 8 से 10 बजे तक मंत्री अपने घरों पर आम आदमी की शिकायतें सुनेंगे।



मंत्रियों के पांच ग्रुप, हर सप्ताह एक ग्रुप से जुड़े विभागों की होगी समीक्षा
ग्रुप 1 : गुलाबचंद कटारिया, कालीचरण सराफ, वासुदेव देवनानी : इनसे जुड़े विभागों की समीक्षा पहले मंगलवार को होगी
ग्रुप 2 : राजेंद्र राठौड, नंदलाल मीणा, सुरेंद्र गोयल, अजय सिंह कीलक, अमराराम चौधरी : इनसे जुड़े विभागों की समीक्षा दूसरे मंगलवार को होगी
ग्रुप 3 : प्रभुलाल सैनी, अरुण चतुर्वेदी, अनिता भदेल, हेमसिंह भडाना : इनसे जुड़े विभागों की समीक्षा महीने के तीसरे मंगलवार को होगी
ग्रुप 4 : गजेंद्र सिंह खींवसर, राजपाल सिंह शेखावत, सुरेंद्रपाल सिंह टीटी, कृष्णेंद्र कौर दीपा : इनसे जुड़े विभागों की समीक्षा महीने के चौथे मंगलवार को होगी
ग्रुप 5 : किरण माहेश्वरी, डॉ. रामप्रताप और राजकुमार रिणवा : इनसे जुड़े विभागों की समीक्षा महीने के पांचवे मंगलवार को होगी ​

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें