गुरुवार, 28 मई 2015

बयाना/भरतपुर।हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी ट्रैक पर डटे हैं आंदोलनकारी



बयाना/भरतपुर।हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी ट्रैक पर डटे हैं आंदोलनकारी


हाईकोर्ट की ओर से रेलवे ट्रैक तथा राष्ट्रीय राजमार्ग खाली कराने सम्बंधी आदेश जारी होने के बाद भी गुरुवार सुबह पीलूपुरा स्थित ट्रैक पर आंदोलनकारी डटे रहे। सुबह कर्नल बैसला आंदोलनकारियों से अनुमति मिलने के बाद जयपुर के लिए रवाना हो गए।

पीलूपुरा स्थित दिल्ली-मुम्बई रेलवे ट्रैक पर सुबह सैंकड़ों की संख्या में आंदोलनकारी डटे रहे। वे आपस में आंदोलन को लेकर चर्चा करते रहे। सुबह जयपुर रवाना होने से पहले कर्नल किरोड़ी सिंह बैसला ने मौके पर मौजूद आंदोलनकारियों से अनुमति ली।

उन्होंने कहा कि जयपुर में वार्ता का जो भी निर्णय होगा, उससे सबसे पहले आपको अवगत कराया जाएगा। इसके बाद रेलवे ट्रैक से हटने का निर्णय किया जाएगा।

उधर, पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी ट्रैक के हालात पर नजर बनाए रहे। गौरतलब है कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद पुलिस व प्रशासनिक स्तर पर आंदोलनकारियों को हटाने को लेकर बुधवार दिनभर मंथन होता रहा, लेकिन इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया जा सका।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें