सोमवार, 11 मई 2015

एक दर्जन बाराती आये हाईटेंशन लाइन की चपेट में



एक दर्जन बाराती आये हाईटेंशन लाइन की चपेट में


प्रतापगढ़| प्रतापगढ़ में बारातियों से भरी एक निजी बस हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गयी, जिससे बस की छत पर सवार एक दर्जन बाराती झुलस गए| घायलों को 108 एम्बुलेंस की सहायता से जिला चिकित्सालय लाया गया| घटना के बाद चालक बस को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया| पुलिस ने बस को जब्त कर मामला दर्ज कर लिया है|



प्रतापगढ़ जिले के देवगढ़ थाना क्षेत्र के केसरपुरा गांव से एक बरात निजी बस से हथिनिकुडी गांव गयी थी| जब बरात वापस लौट रही थी तो गांव के बस विद्युत लाइन की चपेट में आ गयी| प्राप्त जानकारी के अनुसार बस की छत पर कई बाराती सवार थे और दहेज का सामान भी रखा था, जिसमे कुछ लोहे का भी सामान था|

रास्ते में छत पर बैठे बाराती और रखा हुआ सामान तारों को छू गया, जिससे लोग झुलस गए| झुलसने वालों में एक महिला और 2 छोटे बच्चे भी शामिल हैं| घटना के बाद चालक बस को वहीं पर छोड़कर फरार हो गया| बाद में घायलों को उपचार के लिए प्रतापगढ़ के जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जिसमे 2 के हालत गंभीर होने पर उदयपुर के लिए रेफर कर दिया गया है|

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें