मंगलवार, 19 मई 2015

महिला सहित पांच मरे, पन्द्रह घायल



उदयपुर. जिले में हुए विभिन्न हादसों में महिला सहित पांच लोगों की मौत हो गई और पन्द्रह लोग घायल हो गए।



जिले के ऋषभदेव थाना क्षेत्र के रमानी घाटी मोड़ पर अनियंत्रित ट्रक ने जीप को चपेट में ले लिया। पुलिस ने बताया कि खेरवाड़ा के पोगरा निवासी कावीदेवी (44) पत्नी रामलाल डामोर, थावरी (50) पत्नी नानजी डामोर व गांव की कुछ महिलाएं जीप से दूदर (ऋषभदेव) में अपने रिश्तेदार के यहां शोक में शामिल होने जा रही थी।



रमानी घाटी के निकट मोड पर सामने से आया ट्रक जीप को चपेट में लेकर पलट गया। हादसे में कावी, थावरी तथा ईश्वर मीणा घायल हो गए।



ऋषभदेव थाना पुलिस ने 108 एम्बुलेंस से तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया, जहां कावीदेवी ने दम तोड़ दिया। थावरी व ईश्वर द्मड्ड उदयपुर रेफर किया गया।



परसाद थाना क्षेत्र में खरबड़ रोड पर डम्पर व कार की टक्कर से घायल गड़ावल केसरियाजी निवासी नाहरसिंह (45) पुत्र गंगा मीणा व स्टोव भभकने से झुलने से चंदेरिया भूत बंगला निवासी नाथूलाल (32) पुत्र मिश्रीलाल सरगरा ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।



गोवद्र्धन विलास थाना क्षेत्र के ऊपली फला गांव में डम्पर की चपेट में आकर दिलीप (12) पुत्र धर्मा मीणा की मौत हो गई। कुएं में गिरने से घायल धम्बोला निवासी माया पुत्री जीवा खराड़ी की मौत हो गई।



हेमसागर तालाब के पास मोड़ पर सोमवार सुबह एक साथ तीन वाहन आपस में भिड़ गए। हादसे में आठ जने घायल हो गए। फतहनगर की ओर से आ रहे ट्रेलर ने मावली से आ रही कार को टक्कर मार दी। इसी दौरान सामने से उदयपुर की ओर से आ रहा ट्रक भी ट्रेलर से जा टकराया। ट्रक बेकाबू होकर हेमसागर तालाब में लटक गया।



ट्रेलर भी पाल पर गिर गया। घायलों में से भौमसिंह, अभयसिंह, इन्द्रकुंवर, पराक्रमसिंह व हर्षिता कुंवर को मावली सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रेफर किया गया। ट्रोला व ट्रक में सवार भैरुलाल, भंवरलाल व हनीफ का सीएचसी में उपचार किया गया।



सलूम्बर. जयसमन्द - उदयपुर मार्ग पर जाम्बुड़ा के पास मिनी ट्रक असन्तुलित होकर पलट गया, जिससे उसमें सवार उदयपुर निवासी चालक कालूसिंह (35) पुत्र हिम्मत सिंह गम्भीर रूप से घायल हो गया।



जयसमन्द से चंदाजी का गुड़ा व डाया बांध जा रहे मावली निवासी चेतन (21) पुत्र श्यामलाल गर्ग, गातोड़ निवासी पूंजा (35) पुत्र दल्ला मीणा, रमेश (18) पुत्र हीरा मीणा, कैलाश (13) पुत्र बाबूलाल मीणा, हिमराज (15) पुत्र प्रताप मीणा एवं प्रकाश (15) पुत्र हकरा मीणा घायल हो गए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें