मंगलवार, 26 मई 2015

सात दिन में जालोर पहुंचेगा नर्मदा का पानी, पम्पिंग शुरू

सात दिन में जालोर पहुंचेगा नर्मदा का पानी, पम्पिंग शुरू

उम्मेदाबाद उम्मेदाबाद. कस्बे में बने नर्मदा पम्पिंग स्टेशन से मंगलवार को जालोर के लिए पम्पिंग शुरू कर दी गई। जिला कलक्टर डॉॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी व विधायक अमृता मेघवाल ने विधिवत पम्प स्टार्ट किए। आईवीआरसीए के एजीएम विवेकानंद रेड्डी के अनुसार अगले सात दिन में पानी जालोर पहुंच जाएगा।

कम्पनी के प्रतिनिधियों के अनुसार पाइप लाइन में 2 लाख लीटर प्रति किलोमीटर के हिसाब से पानी का भराव होगा। इसके बाद पानी जालोर तक पहुंच जाएगा। पम्पिंग के दौरान पण्डित महेन्द्र दवे के मंत्रों पर विधायक ने बटन दबाकर मोटरें शुरू की।

इस मौके पर नर्मदा पेयजल परियोजना अधीक्षण अभियंता बी.एल. सुथार, डिस्कॉम अधीक्षण अभियंता एम.एल. मेघवाल, कंपनी के जनरल मैनेजर एस.एम. स्वामी, सायला प्रधान जबरसिंह तूरा, जालोर नगर परिषद सभापति भंवरलाल माली, सरपंच गजाराम राणा, उप सरपंच नगेन्द्र कुमार यति, सांफाड़ा सरपंच रिंकू राठौड़, आंवलोज सरपंच ममता देवी, मण्डल अध्यक्ष तखतसिंह तालियाणा, ग्राम सेवक केशरसिंह भायल, तगाराम प्रजापत सहित कई लोग मौजूद थे।

पाइप लाइन की होगी सफाई

पाइप लाइन में जलापूर्ति से सफाई व लीकेज की टेस्टिंग होगी। इसके अलावा लाइन में अवरोधक को भी जांचा जाएगा। चूंकि, पाइप लाइन कई साल पूर्व बिछाई गई थी। पाइप लाइनों में चार किलोमीटर के अंतराल पर बटर प्लाई वॉल्व लगाए हुए हैं। इसके साथ ही स्कोडर वॉल्व भी जोड़े हुए हैं। ऐसे में आगे वाला बटर प्लाई वॉल्व बंद करके पहले पूरी पाइप को भरा जाएगा। फिर स्कोडर वॉल्व खोलकर दबाव के साथ पूरी पाइप लाइन खाली की जाएगी। जिससेे पाइप से कचरा और माटी का जमाव निकल जाएगा। इसके साथ-साथ लीकेज की जांच कर ठीक किया जाएगा।

पहले चलाई थी ड्राई मोटरें

तय कार्यक्रम के अनुसार सोमवार को इंटरटेस्टिंग काम पूर्ण कर लिया गया। कार्यक्रम के दौरान परेशानियों से बचने के लिए अधिकारियों ने ड्राई मोटरें चलाकर टेस्टिंग की।

प्रति किलोमीटर दो लाख लीटर का भराव

उम्मेदाबाद से जालोर के बीच बिछाई गई पाइप लाइन में प्रति किलोमीटर करीब 1.95 लाख लीटर पानी का भराव होगा। इसमें प्रति चार किलोमीटर बाद पानी को पाइप लाइन से बाहर निकाला जाएगा।

उम्मेदाबाद नर्मदा प्रोजेक्ट एक नजर

-स्वच्छ जलाशय क्षमता-4.8 लाख लीटर

-रॉ वाटर पम्प हाउस-325 किलोवॉट (435 हॉर्स पॉवर)

-स्वच्छ जल पंप हाउस - 4 किलोवॉट

-जीएसएस - 33/6.6 केवी

गांव-14

पाइप लाइन की करेंगे जांच

उम्मेदाबाद से जालोर के लिए पानी की पंपिंग शुरू की गई। पानी अगले सात दिन में जालोर पहुंच जाएगा। इसके बाद जून माह के अंतिम सप्ताह में पानी जालोर तक फिल्टर पानी पहुंचेगा। इस अवधि के दौरान लीकेज की जांच के साथ साथ वॉल्व को भी ठीक किया जाएगा।

-विवेकानंद रेड्डी, एजीएम, आईवीआरसीए

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें