सोमवार, 11 मई 2015

सिरोही जिला मुख्यालय पर केन्द्रीय विद्यालय खोलने की मांग -सांसद देवजी पटेल ने

सिरोही जिला मुख्यालय पर केन्द्रीय विद्यालय खोलने की मांग -सांसद देवजी पटेल ने 




जालोर-सिरोही सांसद देवजी पटेल सोमवार को मानव संसाधन विकास मंत्री श्रीमती स्मृती जूबिन ईरानी से मुलाकात कर सिरोही जिला मुख्यालय पर केन्द्रीय विद्यालय खोलने की मांग रखी।

Devji Patel MP.jpg दिखाया जा रहा है

सांसद पटेल ने मुलाकात के दौरान मंत्री स्मृति ईरानी को बताया कि सिरोही जिला साक्षरता एवं शिक्षा के क्षेत्र में अत्यंत पिछड़ा हुआ हैं। वर्ष 2012 की जनगणना के अनुसार जिले में महिलाओं की साक्षरता दर मात्र 37 प्रतिशत हैं। जिले की 14 प्रतिशत जनसंख्या 10 वर्ष से कम आयु की हैं। 1-8 वर्ग के छात्रों की कुल जनसंख्या लगभग 172520 हैं। जिसमें अधिकतर छात्रांे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए निजी विद्यालय के शरण में जाना पडता हैं। अनेक गरीब परिवार के छात्र अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा से वंचित रह जाते हैं। विद्यार्थियों सहित अभिभावकों, शिक्षाविदों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा सिरोही जिला मुख्यालय पर केन्द्रीय विद्यालय खोलने की मांग कर रहे हैं।

सांसद पटेल ने श्रीमती ईरानी से पुरजोर मांग करते हुए विद्यार्थियों की समस्या को देखते हुए तथा विशेष परिस्थतियों को ध्यान में रखते हुए सिरोही जिला मुख्यालय पर केन्द्रीय विद्यालय खोलने की मांग रखी।

श्रीमती स्मृति ईरानी ने सिरोही जिला मुख्यालय पर केन्द्रीय विद्यालय प्रारम्भ करने हेतु सांसद पटेल को आश्वासन दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें