गुरुवार, 14 मई 2015

चीन में पीएम: द शिंगशान मंदिर पहुंचे मोदी

दा शिंग शान मंदिर से बाहर निकलते मोदी।


बीजिंग। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के गृहराज्य शियान में हैं। गुरुवार सुबह आठ बजे मोदी ने चीन के विश्व प्रसिद्ध टेराकोटा वॉरियर्स संग्रहालय का दौरा किया। इसके बाद वह 'द शिंगशान मंदिर' पहुंच चुके हैं। इसी बीच, जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने एक ट्वीट किया, " क्या पीएम चीन में स्टेपल वीजा का अहम मुद्दा उठाएंगे। ताकि वह भी एक आम नागरिक की तरह चीन जाकर टेराकोटा संग्राहलय और ग्रेट वॉल ऑफ चाइना देख सकें।"

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें