रविवार, 17 मई 2015

लक्जमबर्ग के प्रधानमंत्री ने की पुरुष मित्र से शादी



लक्जमबर्ग

लक्जमबर्ग के प्रधानमंत्री जेवियर बीटेल ने अपने साथ रह रहे पुरुष मित्र गॉथियर डेस्टिने के साथ शादी कर ली है। शादी शुक्रवार को हुई है।

शादी रचाते ही जेवियर एक ऐसे यूरोपीय संघ के प्रधानमंत्री या नेता बन गए हैं जिन्होंने पद पर रहते हुए समलैंगिक विवाह किया है। 42 वर्षीय जेवियर ने अपने जिस पुरुष मित्र से शादी की है वह पेशे से वास्तुकार हैं और बेल्जियम के रहने वाले हैं।

उनकी शादी के लिए सिटी हॉल के बाहर सैकड़ों लोगों का जमावड़ा लगा हुआ था। शादी रचाने के बाद दोनों ने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया।

गौरतलब है कि लक्जमबर्ग में भी समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता मिलने के बाद यह पहली शादी है। इसी साल जनवरी में इसने समलैंगिक शादी को मान्यता दी थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें