शनिवार, 16 मई 2015

जयपुर| फ्री में सैर करने वालों पर गिरी गाज, रेलवे ने किया चालान

जयपुर| फ्री में सैर करने वालों पर गिरी गाज, रेलवे ने किया चालान


जयपुर| रेलवे में बिना टिकट फ्री यात्रा कर रहे लोगों को आज शामत आ गई। जयपुर के गांधी नगर स्टेशन पर रेलवे की ट्रेवलिंग टिकट एग्जामिनर की फ्लाईंग टीम ने औचक कार्रवाई की। सुबह 11 बजे से शुरू हुई इस कार्रवाई में 50 से अधिक टीटीई द्वारा यात्रियों के टिकट की जांच करने में जुट गए। जिसके कारण बिना टिकट यात्रा कर रहे यात्रिय़ों में भगदड़ सी मच गई।

more-than-250-passengers-caught-without-ticket-at-jaipur-gandhi-nagar-railway-station-41654

मजिस्ट्रेट फ्लाईंग की इस कार्रवाई में 250 से ज्यादा यात्रियों को बिना टिकट के यात्रा करते पकड़ा गया। उत्तर पश्चिम रेलवे प्रशासन की ओर से 50 से अधिक यात्रियों पर जुर्माना किया गया। ये यात्री हिसार-जयपुर पैसेंजर, जम्मूतवी-अजमेर एक्सप्रेस, न्यूभुज-बरेली एक्सप्रेस, जयपुर-खैरथल पैसेंजर इन 4 ट्रेनों से यात्रा कर रहे थे।गौरतलब है कि रेलवे के पास पिछले कई दिनों से यात्रियों के बिना टिकट यात्रा करने की सूचना मिल रही थी। इसके अलावा मजिस्ट्रेट की ओर से भी जांच की जानी थी। ऐसे में रेलवे ने जांच अभियान चलाने का निर्णय किया, जिसके चलते आज गांधी नगर रेलवे स्टेशन पर औचक कार्रवाई की गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें