गुरुवार, 28 मई 2015

भरतपुर।गुर्जर आंदोलन: सरकार से वार्ता के लिए बैंसला जयपुर रवाना



भरतपुर।गुर्जर आंदोलन: सरकार से वार्ता के लिए बैंसला जयपुर रवाना


गुर्जर आरक्षण आंदोलन के संयोजक कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला गुरुवार को सवेरे सरकार से वार्ता के लिए बयाना से जयपुर के लिए रवाना हो गए। बैंसला करीब 11 बजे जयपुर पहुंचेंगे। गुर्जरों की सरकार के साथ ये चौथे दौर की वार्ता होगी। इससे पहले तीन दौर की हुई वार्ता बेनतीजा रही।

जयपुर रवाना होने से पहले बैंसला ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि इस बार सरकार के साथ सकारात्मक माहौल में बातचीत होगी।

वहीं दूसरी ओर राजस्थान हाईकोर्ट के सख्त आदेश के बाद भी गुर्जर आंदोलनकारी रेल की पटरियों और हाइवे से नहीं हट रहे हैं।

हाईकोर्ट ने बुधवार को प्रदेश सरकार को आदेश दिया था कि वह आरक्षण की मांग पर अड़े आंदोलनकारियों को पटरियों औ हाइवे से हटाए।

इससे पहले आंदोलनकारी नेताओं और सरकार की बाचीत 26 मई को शुरु हुई थी लेकिन लगातार बैठकोंं के बाद भी वार्ता बेनतीजा रहीं।

गुर्जर नेताओं की मांग और राजस्थान सरकार की संवैधानिक मजबूरी केे बीच बातचीत का कोई नतीजा नहीं निकल सका।

गुर्जर नेता इस बात पर अड़े कि उन्हें पचास फीसदी में से ही गुर्जरों के लिए पांच फीसदी आरक्षण दिया जाए वहीं सरकार संविधान की दुहाई देते हुए इससे इंकार कर रही है। ती रही।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें