रविवार, 31 मई 2015

अजमेर।भरतपुर से भागे प्रेमी युगल को अजमेर में पकड़ा



अजमेर।भरतपुर से भागे प्रेमी युगल को अजमेर में पकड़ा


प्रेमी के साथ भरतपुर से भागी विवाहिता गहने बेचने के लिए ज्वैलर्स की दुकान पर आई थी। वह चोरी की ज्वैलरी बेचने के शक में पुलिस के हत्थे चढ़ गई। पड़ताल में सामने आया कि प्रेम युवगल भरतपुर से भागकर आए थे।

थानाप्रभारी जितेन्द्र गंगवानी ने बताया कि रविवार सुबह 6 बजे मुखबीर की सूचना पर दीवान तेजाराम ने चूड़ी बाजार से प्रेमी युगल को पकड़ा। दोनों ज्वैलर्स को ज्वैलरी बेचने के लिए आए थे। थाने में लाकर पूछताछ में युवक ने अपनी पहचान भरतपुर पहाड़ी कटोल निवासी ऐजाज अहमद(19) पुत्र इमरान खान दी। जबकि युवती हरियाणा नूह की रहने वाली है। दोनों शुक्रवार रात भागकर अजमेर आ गए।




एक माह पहले विवाह

गंगवानी ने बताया कि युवती की शादी एक माह पहले हुई थी। वह शुक्रवार रात अपने प्रेमी के संग भागकर अजमेर आ गई। रविवार सुबह अपने शादी के गहने बेचने के इरादे से वह ज्वैलर्स के यहां पहुंची तो पुलिस के हत्थे चढ़ गई।

बीस साल पहले युवती के परिजन कटोल में रहने लगे। वह बचपन से ऐजाज को जानती है। दोनो एक दूजे से प्रेम करते हैं लेकिन एक माह पहले उसका विवाह अन्यत्र कर दिया। भरतपुर के पहाड़ी थाने में उसके पति ने रविवार को अपहरण का मामला दर्ज करवाया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें