मंगलवार, 19 मई 2015

बाड़मेर सीएमएचओ ने उप स्वास्थ्य केन्द्रो का किया आकस्मिक निरीक्षण



बाड़मेर सीएमएचओ ने उप स्वास्थ्य केन्द्रो का किया आकस्मिक निरीक्षण
बाड़मेर

म्ुाख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ सुनिल कुमार बिष्ट एवं जिला स्तरीय अधिकारीयों के साथ सामुदायकि स्वास्थ्य केन्द्र चैहटन, सेड़वा एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र धनाऊ,साता एवं उप स्वास्थ्य केन्द्र गिड़ा का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डाॅ शम्भूराम गडवीर खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी चैहटन भी उपस्थित रहे। डाॅ सुनिल कुमार बिष्ट ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र साता में आयोजित एएनएम एवं आशा सहयोगिनी की मासिक बैठक के दौरान बताया कि एएनएम एवं आशा स्वास्थ्य विभाग की अहम कड़ी हैं। अगर दोनांे मिलकर कार्य करे तो निश्चित ही स्वास्थ्य सेवाओं से आमजन को लाभ मिल सके। बैठक दौरान बताया कि प्रथम तीन माह में गर्भवती महिलाओं का पंजीयन आवश्यक रूप से करावें एवं आयरन की गोली और संस्थागत प्रसव के लिए प्रेरित करें। मौसमी बिमारियों की रेाकथाम हेतु टांको में ब्लीचिंग पाउडर तथा एन्टी लार्वा गतिविधियांे में टेमी फाॅस डालना और मलेरिया की रक्त पटिट्कायें बढ़ाने के निर्देश दिये। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र साता में संचालित वार्ड में लगे हुए गद्दे फटे एवं पुराने थे जिनको बदलने एवं प्रसव कक्ष का आकार आवश्यकता से कम था जिनको अन्य में स्थान्तरित करने के निर्देश प्रदान किए गए। ग्राम स्वास्थ्य एवं स्वच्छता समिति के खाते खुलवाने एवं पुराने खुले हुए खातों में नवनियुक्त सरपंच एवं वार्ड पंच के हस्ताक्षर बदलने के निर्देश दिए। बाबूलाल राजपुरोहित को चिकित्सा क्षेत्र मेे दूर्गम क्षेत्र में रहते हुए परिवार कल्याण एवं संस्थागत प्रसव में उत्कृष्ठ कार्य करने पर राज्य स्तर से सम्मानित किया गया इस हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा साफा पहना कर प्रोत्साहित किया गया। उप स्वास्थ्य केन्द्र गिडा को संस्थागत प्रसव बढ़ावा देने हेतु कार्यरत महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता को निर्देशित किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सेडवा में लू-ताप ़द्यात हेतु अलग वार्ड बनाने एवं उसमें कूलर लगाने हेतु निर्देशित किया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र धनाऊ में पूर्व में सघन निरीक्षण के दौरान दिए गए निर्देशों की पालना करने पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने प्रसन्नता व्यक्त की एवं 104 जननी एक्सप्रेस एवं राजीव गांधी मोबाइल मेडिकल यूनिट(एमएमयू ) का आकस्मिक निरीक्षण किया । वैन में कार्यरत कर्मचारियों ने बताया कि आजाद नगर एवं आदर्श नगर कैम्प आयोजित किया एवं मरीजो की लाइन लिस्टिंग भी दी।

डाॅ मुकेश कुमार गर्ग एपिडिमियोलोजिस्ट मौसमी बिमारियों हेतु पानी के नमूने लेने, रक्त पटिटकायों के संचयन हेतु एवं पानी में मलेरिया मच्छर के लार्वा हेतु जांच की। राकेश भाटी जिला आशा समन्वयक ने आशाओं के आॅन लाइन पेमेन्ट के सम्बन्ध में जानकारी दी । उमेदाराम जाखड जिला नोडल अधिकारी ने पीसीटीएस लाईन लिस्टिंग एवं अनिल व्यास जिला लेखा प्रबन्धक ने साता, धनाऊ में लेखो का निरीक्षण किया ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें