मंगलवार, 19 मई 2015

भरतपुर।अंधड़ से भारी तबाही, तीन की मौत, कई घायल



भरतपुर।अंधड़ से भारी तबाही, तीन की मौत, कई घायल


जिले में मंगलवार दोपहर आए अंधड़ से भारी नुकसान हुआ। तीन जनों की मौत हो गई कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए। अंधड़ इतना तेज था कि बड़ी संख्ख्या में पेड़, होर्डिंंग आदि धराशायी हो गए।

जिला परिषद परिसर में लगे टॉवर सहित कई अन्य स्थानों पर मोबाइल टावर एवं बिजली के खम्भे भी जमींदोंज हो गए। अलग-अलग स्थानों पर हुए हादसों में कई लोगों के घायल होने की खबर भी है।

नगर तहसील के गांव थून मकान की दीवार गिरने से उदय सिंह (50) पुत्र रघुवीर सिंह जाट व केदार (55) पुत्र कमला जाट की मौत हो गई। क्षेत्र के गांव खेड़ली गुर्जर में राधाकिशन (75) व उसका पुत्र मान सिंह (55) घायल हो गए।

इसी तरह, गांव खरखेड़ा फौजदार में करीब सात-आठ मकानों के गिरने की सूचना है। यहां मकान निर्माण का कार्य कर रहा बेलदार रामजीलाल (52) गिरने से घायल हो गया। कामां तहसील के गांव सबलाना में भी आधा दर्जन से अधिक कच्चे-पक्के मकान गिर, जिसमें कई लोगों के घायल होने की खबर है।

इधर, भरतपुर के सेवर थाना अंतर्गत गांव बरसो में टिनशेड गिरने से उसमें दबकर गुड्डी नामक महिला की मौत हो गई। वहीं सेवर कस्बे में एक मकान गिर गया, जिसमें तीन जने घायल हो गए। इन्हें जिला आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया है।

अंधड़ के कारणशहर में व्यापक नुकसान हुआ।

सूरजपोल क्षेत्र में एक बेकरी ध्वस्त हो गई जिसके मलबे में दबकर दो जने घायल हो गए।मोहल्ला नमककटरा में टेलर की दुकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई एवं उसके मलबे में दबकर एक बालक घायल हो गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें