शनिवार, 16 मई 2015

भरतपुर| करंट की चपेट में आये तीन बच्चे

भरतपुर| करंट की चपेट में आये तीन बच्चे


भरतपुर| प्रशासन की लापरवाही के चलते आज तीन स्कूली बच्चे मौत के मूँह में जाने से बाल-बाल बच गए| भरतपुर की जामा मस्जिद के पास स्थित सुभाष पार्क में तीन स्कूली बच्चे खेल रहे थे और तभी खेल-खेल में बच्चों ने पार्क के चारों तरफ लगी लोहे की रैलिंग को पकड़ लिया, जिसके बाद बच्चे उससे चिपके रह गए| मौके पर मौजूद लोगों की निगाह उन पर पड़ी और उनको करंट से छुड़ा लिया गया।

three-children-injured-due-to-electric-shock-15454

घायल बच्चों को जिला आरबीएम अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है, जहां एक बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है। सरकारी स्कूल और पार्क एक दूसरे से सटे हुए हैं| स्कूल में बच्चे पढ़ने आते हैं और खाली समय में वे पार्क में खेलने चले जाते हैं| पार्क के पास ही बिजली का एक खुला ट्रांसफार्मर भी है एवं बिजली की भूमिगत लाइन भी पार्क से सटी हुई है जिसकी वजह से रैलिंग में करंट आ गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें