सोमवार, 18 मई 2015

जयपुर। सांवरदा में लगेगा हाइड्रोफिनिशिंग ऑयल ट्रीटमेंट प्लांट

जयपुर। सांवरदा में लगेगा हाइड्रोफिनिशिंग ऑयल ट्रीटमेंट प्लांट


— काम में लिए गए ऑयल को साफ कर बनाया जाएगा ल्यूब्रिकेंट ऑयल
— फिल्टर से निकलने वाले ऑयल को प्रोसेस करने की सरकार से मांगी इजाजत
— कैलिफोर्निया की तकनीक काम में ली जाएगी
— लघु उद्योग भारती ने सीएम से की मांग
— फिल्टरों से वर्जिन ऑयल की रिकवरी करने के लिए नियमों में संशोधन करने की रखी मांग




जयपुर। शहर के पास सांवरदा में हाइड्रोफिनिशिंग ऑयल ट्रीटमेंट प्लांट लगेगा। इस प्लांट में काम में लिए गए ल्यूब्रिकेंट ऑयल को हाइड्रोफिनिशिंग तकनीक से रिसाइकिल और ट्रीट करके ल्यूब्रिकेंट बनाया जाएगा। एक्जोल कॉर्पोरेशन ने सांवरदा में प्लांट का निर्माण शुरु कर दिया है।

jaipur-hydrophinishing-oil-treatment-plant-will-sat-in-sanvarda-rajasthan-24685

इसके अलावा प्लांट लगा रही कंपनी ने फिल्टर से ऑयल बनाने की तकनीक पर काम कर रही है, लेकिन नियम इसमें बाधक बने हुए हैं। लघु उद्योग भारती ने मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिखकर फिल्टरों से वर्जिन ऑयल की रिकवरी करने के लिए नियमों में संशोधन करने की मांग की है।हाइड्रोफिनिशिंग तकनीक से यूज्ड ऑयल को रियाइकिल कर नया ल्यूब्रिकेंट बनाने की तकनीक से प्रदूषण पर नियंत्रण होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें