शनिवार, 16 मई 2015

अच्छी खबर - अजमेर अब रेलवे स्टेशन होगा वाई-फाई, रेल यात्रियों को मिलेगी फ्री इंटरनेट सुविधाएं



अच्छी खबर - अजमेर अब रेलवे स्टेशन होगा वाई-फाई, रेल यात्रियों को मिलेगी फ्री इंटरनेट सुविधाएं
अजमेर विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशनों की सूची में शामिल अजमेर के रेलवे स्टेशन पर शीघ्र ही वाई-फाई सुविधा मुहैय्या कराई जाएगी। यह सुविधा प्रारंभ होने पर रेल यात्रियों को मुफ्त इंटरनेट की सुविधा मिलेगी। रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को बेहतरीन सुविधाएं देने के लिए रेल प्रशासन ने अनेक योजनाएं बनाई है। इसके तहत सभी प्लेटफार्म पर एस्केलेटर्स भी लगाए जाएंगे।

मंडल रेल प्रबंधक नरेश सालेचा ने बताया कि रेलवे बोर्ड ने अजमेर स्टेशन पर वाई-फाई सुविधा प्रारंभ करने की स्वीकृति जारी कर दी है। स्टेशन पर ट्रेनों का इंतजार करने वाले यात्रियों को इससे तेज रफ्तार इंटरनेट की सुविधा मिलेगी। सालेचा ने बताया कि फिलहाल स्टेशन के एक नंबर प्लेटफार्म पर एस्केलेटर्स सुविधा है।

इसे बढ़ाकर अब अन्य प्लेटफार्म पर भी नए एस्केलेटर्स लगाए जाएंगे। इसके अलावा रेलवे स्टेशन परिसर में फूड प्लाजा, बजट होटल, मल्टी काम्पलेक्स और स्टेशन के अंदर प्लेटफार्म को जोडऩे वाली पुलिया को शहर के मुख्य मार्ग तक विस्तार दिया जाएगा।

--

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें