शनिवार, 16 मई 2015

बालोतरा। एन जी टी के कपड़ा ईकाईयो को बंद करने के आदेश ,श्रमिको की रोजी रोटी पर संकट

बालोतरा। एन जी टी के कपड़ा ईकाईयो को बंद करने के आदेश ,श्रमिको की रोजी रोटी पर संकट


रिपोर्टर :- ओमप्रकाश सोनी /बालोतरा

बालोतरा। बालोतरा के टेक्सटाईल उद्योग को आगामी 9 जुलाई तक बंद करने के आदेश के बाद कपड़ा ईकाईयो में काम करने वाले 50 हजार श्रमिको की रोजी रोटी पर संकट खड़ा हो गया है। बालोतरा की कपड़ा ईकाईयो में जिले सहित संभाग के अन्य जिलो से आने वाले मजदुरो ओर अन्य राज्यो के करीब 50 हजार लोग काम कर आजीविका प्राप्त करते है। नेशनल ग्रीन ट्रिब्युनल के बालोतरा,जसोल ओर बिठुजा की टेक्सटाईल युनिटो को तत्काल प्रभाव से 9 जुलाई तक बंद रखने के आदेशो के बाद से श्रमिको की आंखो से चैन गायब है। 


श्रमिको को अब रोजी रोटी की चिंता सताने लगी है। गोरतलब है कि सीमावर्ती ईलाको में लोगो की आजीविका का बालोतरा टेक्सटाईल उद्योग ही एक मात्र सहारा है। पानी नही होने के कारण लोगो के पास मे खेती  बाड़ी का भी सहारा नही है। कपड़ा श्रमिक भारी परेशानी ओर चिंताओ में है। श्रमिको के साथ साथ अप्रत्यक्ष रूप से बालोतरा के टेक्सटाईल कारोबार से आजीविका पाने वाले लोग भी दो माह के लिये बेराजगार हो जायेंगे। टेक्सटाईल उद्योग ही बालोतरा का आर्थिक सुत्रधार है। टेक्सटाईल कारोबार के बंद होने पर बालोतरा का आर्थिक तंत्र गड़बड़ा जायेगा। सभी के सामने बस यही सवाल है कि अब आगे क्या होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें