रविवार, 17 मई 2015

आर्मी के गोल्डन कटार डिव यूनिट का मेडिकल कैम्प हुआ आयोजित

आर्मी के गोल्डन कटार डिव यूनिट का मेडिकल कैम्प हुआ आयोजित

बाड़मेर ! भारतीय सेना जंहा दुश्मनो के दांत खटे करने के लिए हर समय तैयार रहती है वैसे ही देशवासियो के स्वास्थ्य की भी भारतीय सेना को चिंता रहती है और विशेष कर भूतपूर्वक सेनिको व् सैनिको के परिवार के लोगो की भी चिंता रहती है इसलिए भारतीय सेना की गोल्डन कटार डिव यूनिट के तत्वाधान में सभी भूतपूर्वक सैनिको विधवाओ एव उनके आश्रितों के लिए एक दिवशीय निशुल्क मेडिकल कैम्प का आयोजन आज नंदगांव (हाथमा)में किया गया इस कैम्प  में 5 विशिष्ठ डाक्टरों की टीम अपनी सेवाए दी । कैम्प में सभी रोगो की जांच निशुल्क की गई और स्वास्थ्य जाँच के बाद कैम्प में पहुंचे मरीजो को निशुल्क दवाइयां वितरित की गई कैम्प में पहुंचने वाले मरीजों को कैम्प स्थल पर ही निःशुल्क जलपान व् भोजन करवाया गया ताकि कैम्प में पहुंचने वाले मरीजो व् उनके परिजनों को परेशानी नहीं उठानी पड़े । शिविर में कई भूतपूर्वक सैनिक व्  उनके परिजनों साथ ग्रामीण भी पहुंचे जिनका भी कैम्प में इलाज किया गया ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें