सोमवार, 18 मई 2015

जालोर। आशियाना उजड़ा तो खुले आसमान के नीचे जिंदगी जी रहा एक परिवार

जालोर। आशियाना उजड़ा तो खुले आसमान के नीचे जिंदगी जी रहा एक परिवार


जालोर। रामसीन कस्बे में बाईपास मार्ग पर राजस्व विभाग की ओर से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही में एक गरीब परिवार पिछले 5 दिन से खुले आसमान तले कड़ी धूप में ज़िंदगी गुजार रहा है, लेकिन अब तक न तो ग्राम पंचायत और न ही प्रशासन ने कोई सुध ली है। गरीब को छत मुहैया कराने का दावा कर रही सरकार के नुमाइंदों की ओर से बिना सूचना दिए मंगलवार को अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही में तबाही का मंजर बना दिया।


poor-family-is-living-on-road-in-jalore-in-rajasthan-52445

गरीब परिवार का आशियाना गिराने के अलावा कही भी अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही नहीं हुई है। कस्बे के बाईपास पर अनुसूचित जाति का एक परिवार पिछले 30 वर्षो से अपने परिवार के साथ निवास कर रहा है। वह मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का गुजार कर रहा है।





राजस्व विभाग के तहसीलदार पंकज कुमार, नायब तहसीलदार भागीरथ राम, भू-अभिलेख निरीक्षक मूलचंद व पटवारी ललित कुमार पुलिस जाब्ता लेकर पहुंचे तथा घर के सदस्यों को सामान खाली करने के लिए कहां। उन्होने समय मांगा तो अधिकारियों ने अपने कार्मिकों को लगाकर सामान बाहर रखवा दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें