बुधवार, 20 मई 2015

अधिकारी की कार दुर्घटनाग्रस्त तो याद आया प्रशिक्षण

अधिकारी की कार दुर्घटनाग्रस्त तो याद आया प्रशिक्षण

जोधपुर डिस्कॉम को एमडी की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद अब ड्राइवरों के प्रशिक्षण देने की याद आई। अधिकारियों ने इसके लिए बाकायदा कार्यशाला आयोजित करने की रूपरेखा भी तैयार कर ली है।

पिछले दिनों जोधपुर डिस्कॉम एमडी की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने को प्रबंधन ने गम्भीरता से लिया है। इसी क्रम में अब चालकों को प्रशिक्षित करने की कार्ययोजना तैयार की जाएगी।

जोधपुर डिस्कॉम में वर्ष 2008 में हेल्परों को ड्राइविंग लाइसेंस व वाहन चलाने के अनुभव के आधार पर चालक पद पर नियुक्तियां दे दी गई थी। गत आठ सालों में इन चालकों की ना तो आंखों की जांच हुई और ना ही कभी प्रशिक्षण दिया गया।

नतीजतन कुछ दिन पहले ही जोधपुर डिस्कॉम एमडी आरती डोगरा की गाड़ी का ब्यावर के पास एक्सीडेंट हो गया। इसके बाद एमडी डोगरा ने कहा कि डिस्कॉम में सभी चालकों की पुलिस व परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ एक कार्यशाला आयोजित की जाएगी। इसमें चालकों को प्रशिक्षण दिलाया जाएगा व चिकित्सकीय टीम से उनकी आंखों की जांच करवाई जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें