शनिवार, 16 मई 2015

परिजनों ने कहा- पुलिस ने गायब कर दिया सुसाइड नोट, शव उठाने से इनकार



जालोर. जालोर. शहर के सिरे मंदिर रोड पर एक युवक की आत्महत्या के मामले में परिजनों ने पुलिस पर सुसाइड नोट गायब करने का आरोप लगाते हुए दूसरे दिन शुक्रवार को भी शव उठाने से मना कर दिया। इधर, परिजनों ने कलक्ट्रेट के बाहर धरना शुरू कर सुसाइड नोट दिलाने की मांग की है।

गौरतलब है कि शांति नगर कॉलोनी निवासी फूलाराम सरगरा (23) पुत्र रगाराम ने 14 मई को सिरे मंदिर रोड पर एक पेड़ पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परिजनों की मौजूदगी में शव को उतारकर सामान्य चिकित्सालय में रखवाया।

पोस्टमार्टम के दौरान मृतक की पेंट के अन्दर प्लास्टिक थैली में कुछ दस्तावेज मिले, जिन्हें मृतक के परिजनों की मौजूदगी में बाहर निकाला गया। लेकिन, परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने सुसाइड नोट गायब कर दिया। उन्होंने पुलिस पर सुसाइड नोट गायब करने का आरोप लगाते हुए शव ले जाने से मना कर दिया था।

साथ ही सरगरा समाज के लोगों ने जिला कलक्टर और एसपी को ज्ञापन सौंपकर मामले की जांच करने व सुसाइड नोट उपलब्ध करवाने की मांग की थी। फिलहाल, शव सामान्य चिकित्सालय में रखा गया है।

किया था प्रेम विवाह

मृतक युवक ने प्रेम विवाह किया था। परिजनों का आरोप है कि युवक को प्रेम विवाह के बाद धमकियां मिल रही थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें