शुक्रवार, 15 मई 2015

टोंक-पीने के पानी में मिले सपोले

टोंक-पीने के पानी में मिले सपोले


टोंक। जरा सोचिए कि आप पीने को पानी भर रहे हो ओर उस पानी मे पानी के साथ एक दो नही सेकड़ों सांप के बच्चे निकले तो आपका क्या हाल होगा। ऐसा ही आज हुआ टोंक मे जब कि कालीपल्टन क्षेत्र मे जलदाय विभाग कि पाईप लाईन मे सेकड़ों सपोले निकले ।

snake-found-in-drinking-water-pipeline-in-tonk-rajasthan-news-76581

शुक्रवार की सुबह कालीपल्टन के रहने वाले हफिज ने जब जलदाय विभाग की पाईप लाईन से पानी भरने की बाल्टि लगाई तो उसके होश उड़ गए,पानी मे एक साथ सेकड़ों कि तादाद मे सपोले सांप के छोटे-छोटे बच्चे निकले,जिन्हे देखने भले ही मोहलले वासी एकत्र हो गये हो पर सुचना देने के चार घझटे बाद तक भी जलदाय विभाग के कर्मचारियो ने वहा पहुंचकर जानकारी जुटाने की जहमत नही उठाई ।



पानी मे सपोले निकलने से इस बात का अन्दाजा तो सहज ही लगाया जा सकता हे कि जलदाय विभाग टोंक के बाशिंदों को कितना साफ सुथरा पानी पिला रहा हे ओर पानी कि टंकियो की सफाई यहा किस तरह हो रही होगी क्योंकि बीते कुछ माह से पानी मे बदबू ओर कीड़े निकलने के मामलों पर अब तक कोई ठोस कदम जलदाय विभाग द्वारा उठाये गये हेा ऐसा प्रतित नही होता है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें