सोमवार, 18 मई 2015

बाड़मेर विभागीय लक्ष्यों को पूर्ण करे :- ओ.पी. विश्नोई

बाड़मेर विभागीय लक्ष्यों को पूर्ण करे :- ओ.पी. विश्नोई


जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति की बैठक जिला कलेक्ट्रेट कोंफ्रेंस होल में श्रीमान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई की अध्यक्षता में आयोजित की गई | बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुनील कुमार बिस्ट, आरसीएचओ डॉ खुस्वंत खत्री, उप निदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग, माध्यमिक एवं प्रारम्भिक जिला शिक्षा अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी, खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी, आयुष अधिकारी, जिला आशा समन्वयक, जिला लेखा प्रबंधक, एवं चिकित्सा अधिकारी आदि उपस्थित रहे | बैठक में कुष्ठ रोग निवारण, डोडा पोस्ट, मुख्यमंत्री निशुल्क दवा एवं जाँच योजना, परिवार कल्याण, 104 जननी एक्सप्रेस, संस्थागत प्रसव, पीसीटीएस लाईन लिस्टिंग, मिशन इन्द्रधनुष, मातृ मृत्यु सामाजिक समीक्षा, आशा सॉफ्ट, एवं मोसमी बीमारियों पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई | अतिरिक्त जिला कलक्टर ने बताया की डोडा पोस्ट कार्यक्रम की नियमित रूप से जिला स्तर से मोनिटरिंग की जाये, केम्प लगाना ही हमारा लक्ष्य नही है केम्प के बाद उस व्यक्ति ने नशा छोड़ा है या नही और आज के समय में उसकी क्या स्थिति है, इसके लिए संबंधित क्षेत्र की एएनएम फोलो अप करे | तथा जिन व्यक्तियों ने नशा छोड़ दिया है उनको जिला स्तर पर सम्मानित किया जाये एवं समाज में एक रोल मोडल के रूप में सामने लाया जाये | जिन चिकित्सा अधिकारियो द्वारा कार्य क्षेत्र में अच्छा कार्य किया जा रहा है उनको भी जिला स्तर पर सम्मानित किया जावे और जो चिकित्सा अधिकारी स्वास्थ्य केन्द्रों पर समय पर उपस्थित नही रहते है उनको नोटिस दिया जाये | जिला स्तरीय दवा संग्रहण केंद्र में दवाइयों की उपलब्धता पूर्ण होनी चाहिए, आम आदमी और द्वाइयो के बिच गेप नही होना चाहिए उसे चिकित्सा संस्थानों पर आसानी से दवाई उपलब्ध होनी चाहिए | मातृ मृत्यु की सूचना भिजवाने हेतु उपनिदेशक आईसीडीएस को निर्देशित किया |
डॉ सुनील कुमार बिस्ट ने बताया की विभागीय लक्ष्यों की प्राप्ति में कोताही बरतने पर कठोर कार्यवाही अमल में लाई जायेगी, एवं चिकित्सा संस्थानों में दवाईयो की उपलब्धता के अनुसार फ्लेक्स पर सूचि बनाकर दीवार पर लगाई जावे | अगर किसी व्यक्ति को बुखार होता है तो उसे तुरंत खून की जाँच करवानी चाहिए |

चिकित्सा अधिकरियो ने ली शपथ - नशा मुक्त समाज का करेंगे निर्माण


जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति की बैठक में श्रीमान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई की अध्यक्षता में सभी चिकित्सा अधिकारीयो एवं कार्मिको ने नशा मुक्ति का शपथ पत्र भरकर प्रण लिया साथ ही कसम खाई की अपने क्षेत्र में किसी भी नागरिक को नशे का सेवन नही करने के बारे में जागरूक करूंगा, एवं नशा युक्त लोगो की जीवन शेली से नशे रूपी अभिशाप को सदेव के लिए दूर करने के लिए प्रयत्नशील रहेंगे, और एक स्वस्थ समाज का निर्माण करेंगे |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें