गुरुवार, 14 मई 2015

अलवर। बस और केंट्र की भिड़ंत में दो लोगों की मौत, 30 घायल

अलवर।  बस और केंट्र की भिड़ंत में दो लोगों की मौत, 30 घायल


अलवर। रामगढ़ थाना अंतर्गत पिपरौली गांव के पास एक मिनी बस और केन्ट्र में आमने सामने की भिड़ंत हो गई। जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और 30 लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि मिनी बस अलवर से रामगढ़ होते हुए नौगांवा जा रही थी। तभी नौगांवा मार्ग पर पिपरौली गांव के पास सामने से तेज गति से एक केन्ट्र ने बस में टक्कर मार दी।

2-peoples-of-death-and-30-injured-in-road-accident-alwar-rajasthan-35456

हादसे में एक रामगढ़ तहसील में न्युक्त कानूनगो फतह चंद जैन और बद्री प्रसाद की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि बस में ज्यादातर कर्मचारी थे, जो सुबह अपने घरों से नौकरी पर जा रहे थे। इस घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई। एक्ससीडेंट की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को अलवर के सामान्य चिकित्सालय में पहुंचाया।


घटना की जानकारी पुलिस को लगी तो मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की मुआयना किया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने बताया कि घायल हुए लोगों में कोई गंभीर चोट नहीं है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें