शनिवार, 16 मई 2015

जयपुर| एक ऐसा कागज जिसे ढूंढने में लगे हैं यूडीएच के 27 अफसर कर्मचारी

जयपुर| एक ऐसा कागज जिसे ढूंढने में लगे हैं यूडीएच के 27 अफसर कर्मचारी



— सभी 27 अफसर और कर्मचारियों को लगाया फाइल ढूंढने में
— 1982 में निकले एक आदेश से जुडी हुई है फाइल
— अब विभाग को न मूल आदेश मिल रहा, न फाइल
— आरटीआई में आदेश की मूल ​कॉपी मांगने के बाद विभाग को आई फाइल की सुध
— यूडीएच एसीएस ने जारी किया आदेश
— अफसर कर्मचारी, अपनी अलमारी, दराज, मेज कुर्सियों को टटोलें,
— 25 मई तक रिपोर्ट देने के आदेश कि फाइल मिली या नहीं
— अब दिन भर कर्मचारी दराज, रैक्स और अलमारियां टटोल रहे हैं



जयपुर| नगरीय विकास विभाग यानी यूडीएच का पूरा अमला इन दिनों एक कागज को ढूंढने में जुटा हुआ है। सचिवालय में बने यूडीएच के सैक्शन में चपारसी से लेकर हर कर्मचारी और अफसर इन दिनों उसी एक कागज को ढूंढने में जुटा हुआ है, लेकिन जिस फाइल में वह कागज यानी आदेश है वह फाइल ही नहीं मिल रही।

file-missing-in-udh-department-rajasthan-32565

दरअसल यह पूरी कहानी 1982 के एक ऑर्डर से जुडी है। एक आरटीआई कार्यकर्ता ने 19 अक्टूबर 1982 को यूडीएच के आदेश संख्या 9 ऑब्लिग 105 यूडीएच, 82 की मूल कॉपी मांग ली। यह ऑर्डर की कॉपी नहीं मिली तो यूडीएच एसीएस के पास अपील की गई। यूडीएच के एसीएस ने ऑर्डर की मूल कॉपी देने के आदेश दे दिए।



एसीएस के आदेशों के बाद यूडीएच में हर कर्मचारी और अफसर के हाथ पांव फूल गए हैं, यूडीएच सैक्शन के हर कर्मचारी अधिकारी को नोटिस देकर कहा गया है कि वह अलमारियों, दराज, मेज, रैक्स हर जगह तलाश कर 25 मई तक रिर्पो करें कि फाइल है या नहीं। अब नोटिस मिलने के बाद सारा काम छोड़ अफसर कर्मचारी दराज, रैक्स और अलमारियां खंगाल रहे हैं। ​

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें