शनिवार, 16 मई 2015

रिसर्जेंट राजस्थान में आने वाले निवेशकों को बड़े शहरों में दी जाएगी जमीन, 26 हजार हैक्टेयर का लैंड बैंक

रिसर्जेंट राजस्थान में आने वाले निवेशकों को बड़े शहरों में दी जाएगी जमीन, 26 हजार हैक्टेयर का लैंड बैंक


— 15 यूआईटी, हाउसिंग बोर्ड और तीन प्राधिकरणों में तैयार हुआ लैंड बैंक
— बड़े शहरों में प्राइम लोकेशन पर हैं ये जमीनें
— अकेले जयपुर में तैयार है 8268 हैक्टेयर का लैंड बैंक
— जोधपुर में 9460 हैक्टेयर, अजमेर में 4474 हैक्टेयर ​जमीन निवेशकों के लिए तैयार




जयपुर। रिसर्जेंट राजस्थान में आने वाले निवेशकों के लिए सरकार ने बड़े शहरों में प्राइम लोकेशन की जमीनों को शामिल करते हुए 26 हजार हैक्टेयर से ज्यादा ज़मीन का लैंड बैंक तैयार कर लिया है। जयपुर, जोधपुर और अजमेर विकास प्राधिकरण के अलावा 15 यूआईटी और हाउसिंग बोर्ड की ज़मीनों को मिलाकर निवेशकों को देने के लिए ये ज़मीन चिन्हित कर उनका लैंड बैंक तैयार किया गया है।

investors-will-be-allowed-of-land-in-city-12524


भिवाडी, उदयपुर, भीलवाडा, कोटा, बीकानेर, भरतपुर, अलवर, जैसलमेर, श्रीगंगानगर, सवाईमाधोपुर, माउंटआबू, चित्तौड, सीकर, बाडमेर और पाली में भी शहर की प्राइम लोकेशन की सरकारी ज़मीन निवेशकों को दी जाएगी। बड़े शहरों की जिस जमीन को निवेशकों को देने के लिए चिन्हित किया है, वे सरकारी जमीन हैं और अच्छी लोकेशन पर हैं। स्वायत्त शासन विभाग छोटे शहरों में लैंड बैंक तलाश रहा है।





लैंड बैंक में कहां कितनी जमीन तैयर-

- जेडीए जयपुर: 8268 हैक्टेयर, इसमें 8 लाख 4 हजार 493 वर्ग मीटर मुख्य अप्रोच की जगहों पर
- जेडीए जोधपुर: 9460 हैक्टेयर, इसमें 9 लाख 77 हजार 57 वर्गमीटर जमीन प्राइम लोकेशन पर
- अजमेर विकास प्राधिकरण: 4474 हैक्टेयर इसमें 14 लाख 41 हजार 685 वर्गमीटर विकसित ज़मीन
हाउसिंग बोर्ड : 229.18 वर्गमीटर
- कुल लैंड बैंक: 26, 301.83 हैक्टेयर, इसमें से 61 लाख 77 हजार 783.18 वर्गमीटर ज़मीन प्राइम लोेकेशन की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें