शुक्रवार, 15 मई 2015

बाड़मेर महानरेगा संविदाकर्मियों का धरना 26 वें दिन जारी

बाड़मेर महानरेगा संविदाकर्मियों का धरना  26 वें दिन जारी 

महानरेगा संविदाकर्मियों का धरना शुक्रवार 15 मई को पंचायत समिति बाड़मेर के परिसर में 26 वें दिन जिलाध्यक्ष हठेसिंह सोढा की अध्यक्षता मे जारी रहा। आज जिले के समस्त महानरेगा संविदा कार्मिकों द्वारा मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया उसके बाद संविदा कार्मिकों द्वारा हठेसिंह की अध्यक्षता में राजस्व मंत्री अमराराम चैधरी का रास्ता रोककर ज्ञापन दिया एवं संविदा कार्मिकों की मुख्य मांगों को लेकर चैधरी ने पंचायतीराज मंत्री से दूरभाष उक्त विषय की गंभीर चर्चा की एवं मांगों को जायज मानते हुए उनके हितों में निर्णय का आष्वासन दिया। एवं पंचायतीराज मंत्री ने भी मंगलवार तक समय देते हुए षिघ्र निर्णय लेने का आष्वासन दिया। जिलाध्यक्ष द्वारा संविदा कार्मिकों मंत्री जी की वार्तानुसर आष्वासन दिया। यदि हमारी मांगांे पर सकारात्मक कार्यवाही नहीं की जाती तब तक धरना जारी रहेगा और कल से संविदा कार्मिकों द्वारा शनिवार दिनांक 16.05.2015 को समस्त संविदा कार्मिक पंचायत समिति बाड़मेर व जिला कलेक्टर आफिस प्रांगण का स्वच्छ भारत मिषन अभियान के तहत संविदा कार्मिकों द्वारा झाडू लगाया जायेगा व सोमवार 17 मई को अर्द्ध नग्न प्रदर्षन होगा। मंगलवार 18 मई को हनुमान चालिसा किया जायेगा।

शुक्रवार को धरना स्थल पर बालोतरा ब्लाॅक अध्यक्ष गुलाबसिंह, षिव ब्लाॅक अध्यक्ष अमृत शर्मा, गुड़ामालानी ब्लाॅक अध्यक्ष अमराराम सिवाना हठेसिंह, बायतू बगताराम, गुडरारोड़ ईष्वरसिंह धोरिमन्ना दिनेष कुमार,सिणधरी दमाराम, बाड़मेर से तनेराज सिंह, विजय कुमार, सुरेष नाहटा, खंगार राम, पदमसिंह, पारूराम, हंजारीराम, हैदर अली, हनुमान चैधरी, हड़ांताराम, फजल खां, विनोद कुमार, दिलीप भार्गव, नारणाराम, असकर अली, हाथीराम कागा, गणपत कुमार, मनीष जैन, आरीफ खां, मस्तराम मीना, भवंरसिंह राजपुरोहित, हरखाराम, ब्रजमोहन प्रजापत, सवाईराम, प्रहलादराम, नारणाराम, भेराराम हुड्डा, सोनाराम, सहित समस्त जिले के संविदा कार्मिक उपस्थित रहें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें