शनिवार, 16 मई 2015

सवाई माधोपुर| टी 24 को किया उदयपुर के सज्जनगढ़ बायोलोजिकल पार्क में शिफ्ट

सवाई माधोपुर| टी 24 को किया उदयपुर के सज्जनगढ़ बायोलोजिकल पार्क में शिफ्ट


सवाई माधोपुर| रणथम्भौर नेशनल पार्क में पिछले दिनों बाघ टी 24 द्वारा फोरेस्ट गार्ड रामपाल माली को मौत के घाट उतारने के बाद अब टी 24 को उदयपुर जिले के सज्जनगढ़ बायोलोजिकल पार्क में शिफ्ट कर दिया गया है| वन विभाग की रिर्पोट के आधार पर एनटीसीए व राज्य सरकार से मिले आदेशों के बाद टी 24 को शिफ्ट किया गया है|

t-24-tiger-shifted-to-udaipur-sajjangarh-biological-park-54011

वन विभाग की टिम ने पहले बाघ को ट्रन्कुलाईज किया और पिंजरें में डालकर एसी गाडी में भेजा गय| बाघ को शिप्ट करने के लिये रणथम्भौर बाघ परियोजना के आला अधिकारी अपनी टिम के साथ सज्जनगढ़ के लिये रवाना हुए| बाघ टी 24, 9 साल की उम्र का बाघ है और अब तक यह बाघ 4 लोगों को मौत के घाट उतार चुका है| इस बाघ ने सबसे पहले 2010 में घमंडीलाल सैनी को अपना पहला शिकार बनाया और फिर 2012 में शहर निवासी असफाक को अपना दुसरा शिकार बनाया| उसके बाद 2013 में वनकर्मी घीसुसिंह को अपना शिकार बनाया और हाल ही में 8 मई 2015 को एक बार फिर इस बाघ नें वनकर्मी रामपाल माली को अपना शिकार बनाया|



इसके अलावा यह बाघ 4 अन्य लोगों को घायल कर चुका है| इसी घबराहट के चलते वन विभाग ने आनन फानन में इस बाघ को अन्य जगह पर शिप्ट करने की रिपोर्ट तैयार करके राज्य सरकार को भेजी और एनटीसीए से स्वीकृति मिलनें के बाद आज इस बाघ को बड़े ही गुपचुप तरिके से उदयपुर के सज्जनगढ़ बायोलोजिकल पार्क में शिप्ट करने के लिये भेज दिया|



बाघ की शिप्टींग को लेकर वन विभाग का कोई भी अधिकारी कैमरें के सामने बोलने को तैयार नहीं है| रणथम्भौर नेशनल पार्क में इस तरह का यह पहला मामला है जब किसी बाघ द्वारा किये गये हमले में 4 लोगों की मौत होने के बाद बाघ से डर कर किसी बाघ को अन्यत्र भेजा गया हो|

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें