शुक्रवार, 15 मई 2015

हनुमानगढ़| संदिग्ध परिस्तिथियों में पवन की मौत, 22 दिन बाद भी कोई कार्रवाई नहीं

हनुमानगढ़| संदिग्ध परिस्तिथियों में पवन की मौत, 22 दिन बाद भी कोई कार्रवाई नहीं



हनुमानगढ़| आम तौर पर पुलिस दावा करती है कि वे आमजन को न्याय दिलाने के लिए तत्पर रहते हैं मगर जिस तरह से हरियाणा का एक परिवार न्याय के लिए हनुमानगढ़ पुलिस के चक्कर लगा रहे हैं उससे साफ़ है कि पुलिस के दावे महज खोखले हैं|

haryana-boy-pawan-died-in-suspicious-circumstances-at-hanumangarh-rajasthan-65410

24 अप्रैल को हरियाणा के सिरसा का रहने वाला पवन नाम का एक युवक अपने जीजा के पास टिब्बी आया था और उसी रात पवन की संदिग्ध परिस्तिथियों में मौत हो गयी| हालांकि पवन के जीजा ने इसे सुसाईड का केस बताया, लेकिन पवन के परिवार का आरोप है कि पवन ने आत्महत्या नहीं की उसकी हत्या की गयी है| परिवार वालों ने टिब्बी थाने में मामला भी दर्ज करवाया मगर इतने दिन बीत जाने के बाद भी किसी की गिरफ्तारी नहीं हो रही है| परिवार का आरोप है कि पुलिस ने पैसे खाए हैं, जिसके चलते उन्हें न्याय नहीं मिल रहा है और वहीँ परिवार के लोगों ने चेतवानी भी दी है कि अगर जल्द ही उन्हें न्याय नहीं मिला तो वे अब धरना देंगे|



पवन की मौत को करीब 22 दिन बीत चुके हैं, लेकिन परिवार न्याय की आस में चक्कर लगा रहा है, जिस तरह के आरोप परिवार ने लगाये हैं उससे साफ़ है कि पवन की मौत आत्महत्या नहीं है और पुलिस सिर्फ आश्वासन दे रही है देखना होगा कि पवन के परिवार को कब न्याय मिलता है|

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें