गुरुवार, 14 मई 2015

सरकारी स्कूलों को मिलेंगे 11 हजार व्याख्याता

सरकारी स्कूलों को मिलेंगे 11 हजार व्याख्याता

बीकानेर प्रदेश की सरकारी उच्च माध्यमिक विद्यालयों को नए शैक्षणिक सत्र में विभिन्न विषयों के 11 हजार व्याख्याता मिलेंगे।

विभागीय जानकारी के अनुसार प्रदेश में विभागीय पदोन्नति से 7800 नए व्याख्याता बने है।

द्वितीय श्रेणी से व्याख्याता पद पर पदोन्नत इन शिक्षकों के पदस्थापन के लिए इच्छित स्थानों के विकल्प पत्र भरवाए जा चुके है।

विकल्प पत्रों की छंटनी के बाद अब पदस्थापन शुरू कर दिया गया है। यह सारा काम जयपुर स्थित शिक्षा संकुल में इस माह के अंत तक पूरा होने के संकेत है।

वहीं दूसरी ओ से आरपीएससी से नवचयनित 3896 व्याख्याताओं के पदस्थापन की भी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

इन नवचयनित व्याख्याताओं के फार्म माध्यमिक शिक्षा निदेशालय को मिल गए है।

निदेशालय में इन फार्मो की जांच का काम संयुक्त निदेशक विजयशंकर आचार्य के नेतृत्व में किया जा रहा है।

आचार्य ने बताया कि फार्मो की जांच के बाद योग्य अभ्यार्थियों की नियुक्ति व पदस्थापन जून माह तक होंगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें