सोमवार, 18 मई 2015

जयपुर| 108 एंबुलेंस कॉल सेंटर पर रोजाना करीब 15 हजार कॉल्स, लेकिन 85 प्रतिशत कॉल्स फर्जी

जयपुर| 108 एंबुलेंस कॉल सेंटर पर रोजाना करीब 15 हजार कॉल्स, लेकिन 85 प्रतिशत कॉल्स फर्जी

जयपुर| मेडिकल इमरजेंसी के वक्त सबसे पहले जरूरत पड़ने पर 108 एंबुलेंस को कॉल किया जाता है, लेकिन प्रदेश की बात करें तो 108 एंबुलेंस कॉल सेंटर पर रोजाना करीब 14 से 15 हजार कॉल्स आते हैं| ऐसे में एक चौंकाने वाला आंकडा भी सामने आया है। इन कॉल्स में अधिकतर कॉल्स फर्जी होते हैं। ऐसे में जिस व्यक्ति हो सबसे ज्यादा एंबुलेंस की जरुरत होती है वह सही समय पर उस व्यक्ति की मदद के लिए नहीं पहुंच पाती है।

85-percent-are-fake-calls-in-a-day-on-108-ambulance-call-center-65454

108 एंबुलेंस कॉल्स सेंटर पर रोजाना हजारों की संख्या में मेडिकल इमरजेंसी के लिए कॉल आती है। लेकिन रोजाना आने वाले 14 से 15 हजार कॉल्स में करीब 12 हजार कॉल्स फर्जी आते है। ऐसे में फर्जी कॉल्स के चलते कई बार लाइन व्यस्त रहती है ऐसे में जरूरत के वक्त एंबुलेंस समय पर दुर्घटना स्थल या जरुरतमंद व्यक्ति के पास नहीं पहुंच पाती।



तारीख कुल कॉल्स फर्जी कॉल्स1 मई 14839 11841
2 मई 15903 12747
3 मई 14999 11812
4 मई 15071 11787
5 मई 15934 12828
6 मई 16016 13007
7 मई 15739 12769
8 मई 15889 12887
9 मई 15463 12664
10 मई 16162 13148
11 मई 16372 13277
12 मई 15669 12665


अब इन फर्जी कॉल्स पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने अब लगाम लगाने की तैयारी कर ली है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन निदेशक नवीन जैन ने बताया की रोजाना इन कॉल्स की मॉनिटरिंग की जा रही है और जिस नंबर से सबसे अधिक फर्जी कॉल्स आएंगे उन्हें कुछ समय के लिए ब्लॉक कर दिया जाएगे।



108 एंबुलेंस गंभीर हालातों में जान बचाने के लिए सरकार की योजना है लेकिन करीब 85 प्रतिशत फर्जी कॉल्स के चलते उचित समय पर यह सुविधा लोगों को नहीं मिल पाती है। हालांकि सं​बंधित विभाग ने ऐसे कॉलर्स को ब्लॉक करने की तैयारी भी कर ली है। लेकिन इसको लेकर अब आम लोगों को भी समझना होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें