बुधवार, 29 अप्रैल 2015

बाड़मेर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियो की बैठक :- डॉ बिस्ट



बाड़मेर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियो की बैठक :- डॉ बिस्ट


 बाड़मेर चिकित्सा मंत्री एवं प्रमुख शासन सचिव द्वारा दिनांक 23-04-15 को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियो कर्मचारियों की वीडियो कोंनफ्रेस ली गई इस कोंफ्रेस में स्वास्थ्य सेवाओ में सुधार लाने एवं आमजन तक सुविधाओ को पहुचाने हेतु निर्देशित किया गया | मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस. के सिहं बिस्ट ने वीडियो कोंनफ्रेस में दिए गये निर्देशानुसार जिला स्वास्थ्य भवन बाड़मेर में एक बैठक का आयोजन किया गया है एवं संबंधित अधिकारियो को एक रूप रेखा बना कर कार्य करने के निर्देश दिए गये |



108 एम्बुलेस का मूक ड्रील

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देशनुसार बाड़मेर शहर में चल रही 108 एम्बुलेस का आज मूक ड्रील किया गया, 108 एम्बुलेस को जिला स्वास्थ्य भवन से 12 बजे फोन किया गया था, जिसे राय कोलोनी बैंक के सामने एक्सीडेंट होना बताया था, इस दोरान 108 एम्बुलेस लगभग 40 मिनिट देरी से पहुची | डॉ बिस्ट द्वारा एम्बुलेस का आकस्मिक निरिक्षण भी किया गया, जिसमे जीएनएम अनुपस्थित पाया गया, आवश्यक दवाईया एव उपकरण भी उपलब्ध नही थे और न ही जीपीएस काम कर रहा था | डॉ बिस्ट ने बताया की इस हेतु आवश्यक कार्यवाही की जायेगी |

स्वास्थ्य केन्द्रों का निरिक्षण

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस. के सिहं बिस्ट ने आज सामूदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिन्धरी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र असाडा, उप स्वास्थ्य केन्द्र कालुडी एव अन्य उपकेंद्रों का निरिक्षण किया गया, निरिक्षण के दोरान मेल और फीमेल वार्ड की साफ सफाई, द्वाइयो की उपलब्धता, लेब में जाँच, एवं नये बेड शिट व् गद्दे खरीदने के निर्देश दिए गये | पिएमओ बालोतरा में बल्ड बेंक ब्लड स्टोर शुरुवात करने के लिए आवश्यक उपकरण, जगह व लेब टेक्नीशियन व् प्रशिक्षित डॉक्टर हेतु पीएमओ डॉ बलराज सिंह से चर्चा की गई |



शिवकर स्वास्थ्य विभाग की तरफ से नियमित टीकाकरण के लक्ष्य को पूरा करने के लिए मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम दिनांक 7 अप्रैल 2015 से जिले में प्रारम्भ किया गया था, मिशन इन्द्रधनुष का प्रथम चरण 7 अप्रैल 15 से 13 अप्रैल 15 (7 दिन) तक चलाया गया, डॉ खुस्वंत खत्री जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया की इस अभियान के तहत कुल टीकाकरण सेंसन 3733 आयोजित किये गये, अभियान में 25099 बच्चो का, एवं 5570 गर्भवती महिलाओ का टीकाकरण पूर्ण किया गया | अभियान के तहत पूर्ण टीकाकरण 6250 बच्चो का किया गया |

जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी ने बताया की मिशन इन्द्रधनुष अभियान को राज्य स्तर, जिला स्तर एवं डब्लूएचओ व यूनिसेफ के अधिकारियो द्वारा मोनिटरिंग किया गया, भाटी ने बताया की इस अभियान का दूसरा चरण 7 मई 15 से 13 मई 15 तक चलाया जायेगा |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें