शुक्रवार, 24 अप्रैल 2015

प्रेमिका को बनाया घोड़ी, प्रेमी को उस पर बैठाकर गांव में निकाली बारात



उदयपुर: गुजरात के उदयपुर में प्यार करने युवक और युवती को गांव वालों ने ऐसी सजा दी कि दोनों को और उनके परिवारों को सरेआम अपमानित कर भारी जुर्माने के साथ गांव से बाहर निकाल दिया गया।



मामला छोटे उदयपुर का है. जहा गांव के एक युवक को 11वीं कक्षा में पढऩे वाली एक लड़की से प्यार हो गया और दोनों गांव छोड़ कर भाग गए, लेकिन गांव के कुछ़ लोगों और रिश्तेदारों ने दोनों को खोज निकाला और दोनों को पकड़कर गांव में ले आएं। फिर गांव के सरपंच और पूरे गांव के लोग एक जगह इक्ठ्ठे हो गए और लड़की को घोड़ी बनाकर और उस पर लड़के को बैठाकर पूरे गांव में बारात निकाली गई। और दोनों की शादी करवाई गई और तौहफे में उन्हे गोबर और कांटों का हार पहनाया गया। उसके साथ ही लड़के के माता-पिता पर 5 हजार और लड़की के माता-पिता पर 10 हजार रुपए का जुर्माना किया गया और गांव से बाहर निकाल दिया गया और गांव के सरपंच द्वारा धमकी दी गई अगर दोनों एक साथ दिखे तो पांच लाख जुर्माना देना होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें