शुक्रवार, 24 अप्रैल 2015

बाड़मेर आरएएस प्रदीप बालाच के खिलाफ पत्नी की हत्या का मुकदमा दर्ज


बाड़मेर  आरएएस प्रदीप बालाच के खिलाफ पत्नी की हत्या का मुकदमा दर्ज



आरएएस ने छोटे भाई के साथ मिलकर दिया वारदात को अंजाम

पिता की एफआईआर: दामादने अफेयर और दहेज के लिए बेटीको मारा

हादसा हत्या में तब्दील |




{दफनाए गए शव को बाहर निकाल कर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया

{जांच के लिए विसरा भेजा

बाड़मेर

जोधपुरके जिला आबकारी अधिकारी प्रदीप बालाच के खिलाफ गुरुवार को पत्नी निर्मला उर्फ नेहा की हत्या करने का मामला दर्ज हुआ। बालाच ने अपने छोटे भाई हितेष के साथ मिलकर 19 अप्रैल की रात को पहले तो चलती कार में पत्नी के साथ मारपीट की और उसके बाद धक्का दे दिया।

चलती कार से नीचे गिरने से घायल हुई नेहा को दोनों आरोपी तड़पते हुए देखते रहे। मौत के बाद दो घंटे बाद दोनों आरोपी गडरारोड अस्पताल पहुंचे। आरएएस अफसर की पत्नी की पांच दिन पहले हुई मौत का मामला गुरुवार को हत्या में तब्दील हुआ।

नेहा के पिता भीमाराम ने गुरुवार को परिजनों के साथ गडरारोड थाने पहुंचकर दामाद और देवर दोनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया। हत्या का मामला दर्ज होने के बाद जमीन में गाड़े गए विवाहिता के शव को बाहर निकाल मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया। तीन डॉक्टरों की टीम ने पोस्टमार्टम के बाद विसरा एकत्रित किए। इस दौरान डीएसपी चौहटन नीरज पाठक, शिव के कार्यवाहक उपखंड अधिकारी वीरेंद्रसिंह, रामसर गडरारोड थानाधिकारी मौजूद थे।

भीमाराम पुत्र बस्ताराम मेघवाल निवासी बिंजासर हाल टेलीकॉम कॉलोनी बाड़मेर ने मामला दर्ज करवाया कि उसकी बेटी निर्मला उर्फ नेहा की शादी 23 जनवरी 2007 को गडरारोड निवासी प्रदीप बालाच पुत्र प्रेमप्रकाश बालाच के साथ हिंदू रीति रिवाज से की गई। शादी में हैसियत के अनुसार गहने, कपड़े अन्य सामान दिया गया। इसके बाद दोनों पति-पत्नी का दांपत्य जीवन व्यवस्थित चल रहा था। इस दौरान दो बेटे ध्रुव प्रसाद रजत का जन्म हुआ। दामाद प्रदीप बालाच वर्तमान में आबकारी अधिकारी जोधपुर में कार्यरत है। पिछले दो साल से बालाच का किसी अन्य लड़की के साथ अवैध संबंध है। इस वजह से वह उसकी बेटी के साथ मारपीट करने लगा और दहेज में दस लाख रुपए बंगले की डिमांड पूरी नहीं करने पर निर्मला को जान से मारने की धमकियां दी। एफआईआर में बताया कि एक माह पूर्व वह और पारसराम पुत्र अलाराम, प्रतापाराम पुत्र बस्ताराम गडरारोड गए और प्रदीप,पिता प्रेमप्रकाश उसके भाइयों को बुलाकर बताया कि प्रदीप उनकी बेटी के साथ मारपीट करता है और जान से मारने की धमकियां दे रहा है। इस पर प्रेमप्रकाश ने आश्वस्त किया कि भविष्य में ऐसी घटना नहीं दोहराई जाएगी। इसके बाद 15 अप्रैल को प्रदीप नेहा मेरे बाड़मेर स्थित मकान आए और रात्रि में रुके। इस दौरान नेहा ने मुझे और पत्नी पार्वती को प्रदीप की ओर से दहेज मांगने तथा नहीं देने पर जान से मारकर दूसरी महिला मित्र से शादी करने की बात बताई। 16 की सुबह भी परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में प्रदीप से समझाइश की तो उसने कहा कि अब वह नेहा को परेशान नहीं करेगा, लेकिन वह माना नहीं और दहेज की मांग को जारी रखा। 16 अप्रैल को प्रदीप नेहा को लेकर गडरारोड गया तथा 19 अप्रैल तक वहां पर साथ रहे। इस दौरान नेहा ने अपनी मां पार्वती को फोन कर बताया कि उसे पति प्रदीप देवर हितेष मार सकते हैं। उन्नीस अप्रैल की रात को प्रदीप हितेष नेहा उसके बेटे रजत को कार में डालकर जैसिंधर रोड पर चले गए। जैसिंधर रोड पर सोनासिंधा गांव से पहले पूर्व नियोजित योजना के तहत चलती कार में पहले मारपीट की बाद में धक्का देकर नीचे गिरा दिया। नेहा के सिर पर चोट आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गई। पति प्रदीप और देवर हितेष उसके दम तोड़ने तक इंतजार करते रहे। दो घंटे बाद उसे लेकर गडरारोड अस्पताल पहुंचे। इसके बाद उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने नेहा को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने धारा 302,498ए,201 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की

दोहितों को सुपुर्द करने की मांग

नेहाके पिता भीमाराम ने एफआईआर में बताया कि नेहा की सुनयोजित तरीके से हत्या कर दामाद की ओर से हादसे का रूप देते हुए शव का पोस्टमार्टम तक नहीं करने दिया। इस दौरान शव को गडरारोड में ले जाकर दफना दिया गया। भीमाराम ने दोहिते ध्रुव और रजत की जान को खतरा होने की आशंका जाहिर करते हुए प्रदीप के संरक्षण से छुड़वाकर उन्हें सुपुर्द करने की मांग की है।

पांच-सातदिन में आएगी मेडिकल रिपोर्ट

^मृतकाके शव का पोस्टमार्टम करने के लिए राजकीय अस्पताल बाड़मेर के डॉ अरुण सोनी, बीएल सोनी गागरिया के डॉ. अहसान खां के नेतृत्व में टीम गठित की गई। डॉक्टरों ने शव का पोस्टमार्टम कर विसरा एकत्रित किए है। विसरा जांच के लिए मेडिकल कॉलेज जोधपुर भेजे जाएंगे। पांच-सात दिन में रिपोर्ट आने की संभावना है। डॉ.सुनील कुमार सिंह बिष्ट, सीएमएचओ

हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है

^नेहाके परिजनों ने दामाद प्रदीप बालाच के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम किया गया। मेडिकल रिपोर्ट आने पर पता चलेगा। नीरजपाठक, डीएसपी, चौहटन

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें