मंगलवार, 7 अप्रैल 2015

परियोजना: अवसर का लाभ उठावें टीकाकरण अवश्य करावें।

परियोजना: अवसर का लाभ उठावें टीकाकरण अवश्य करावें।



बाड़मेर 
सरकार की महत्वाकांक्षी योजना राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम से वंचित रहे हुए लाभार्थियों को सम्पूर्ण टीकाकरण का लाभ सुनिश्चित कऱने के लिये मिशन इन्द्रधनुष  प्रारम्भ किया गया है। यह एक सुखद संयोग है कि जिस तरह इन्द्रधनुष में सात रंग होते है उसी तरह यह मिशन भी अपे्रल से जुलाई माह तक प्रत्येक माह 7 तारीख से प्रारम्भ होकर 7 दिनों तक चलेगा। इन सात दिनों में यह मिशन शिशु मृृत्यु दर एवं मातृृ मृत्यु दर को प्रभावित करने वाली सात बीमारियों से शिशु एवं गर्भवती महिला की रक्षा करेगा।
बाड़मेर शहर के वार्ड नम्बर 35 स्थित आंगनवाडी केन्द्र से विश्व स्वास्थ्य दिवस पर मिशन इन्द्रधनुष का आगाज करते हुए जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने उपस्थित जनों को बताया कि इस मिशन की सफलता हेतु प्रत्येक व्यक्ति को जिम्मेदारी निभानी होगी तथा इसकी शुरुआत अपने स्वयं के घर से करनी होगी जिससे कोई भी लाभार्थी वंचित न रहे एवं सम्पूर्ण टीकाकरण के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके। ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक से अधिक प्रचार प्रसार हेतु ग्राम स्तर पंचायती राज संस्थानों के नवनिर्वाचित तथा भूतपूर्व के प्रतिनिधियों को व्यक्तिशः जिम्मेदारी लेनी होगी।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उप निदेशक (टीकाकरण) निदेशालय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा, राजरूथान सरकार के डाॅ. आर.आर. मीणा ने कहा की यह एक प्रकार की भागीरथी है जो आपके घर तक बह के आई है अतः एक समझदार नागरिक होने का परिचय देते हुए इस योजना का लाभ उठाना चाहिये। जिससे जिले में  मातृृ मृत्यु दर एवं शिशु मृृत्यु दर की चिन्ताजनक स्थिति को सुधारा जा सकें।
कार्यक्रम में उपस्थित आमजनों को टीकाकरण की उपयोगिता बताते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. सुनिल कुमार सिंह बिष्ट ने कहा की टीकाकरण अतिआवश्यक है इसकी शत प्रतिशत उपयोगिता से महिलाओं एवं शिशुओं का कई गंभीर बीमारियों से बचाव होता है।
केयर इण्डिया एवं केयर्न इण्डिया लि. द्वारा संचालित रचना परियोजना के परियोजना प्रबन्धक दिलीप सरवटे ने बताया की रचना परियोजना का मुख्य उद््देश्य मातृृ मृत्यु दर एवं शिशु मृृत्यु दर में कमी लाना है। इस हेतु रचना परियोजना मिशन इन्द्रधनुष में सहयोग हेतु पूर्णतः कटिबध्द है। 
इस कार्यक्रम को विश्व स्वास्थ्य संगठन की राष्ट्रीय पर्यवेक्षक डाॅ मन्जुलता, डाॅ. संघमित्रा तथा जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. खुशवन्त खत्री द्वारा भी सम्बोन्धित किया गया। 
इस कार्यक्रम में केयर्न इण्डिया लि. से सुन्दर राजन , क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नरेन्द्र तनसुखानी, जिला कार्यक्र प्रबन्धक विक्रम सिंह, जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी, जिला आयुष अधिकारी अनिल झा, महिला एवं बाल विकास विभाग के सुपरवाईजर सुभाष शर्मा, केयर इण्डिया से संजय कुमार, केदारनाथ शर्मा, शिशिर शर्मा, सन्तोष पाढी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
...................................................................................................................................................................................
विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में प्रचार प्रसार वाहन को हरी झण्डी दिखा कर किया रवाना 
विश्व स्वास्थ्य दिवस से प्रारम्भ होने वाले मिशन इन्द्रधनुष के प्रचार प्रसार के लिये केयर इण्डिया द्वारा तैयार किये गये चार वाहनों से बायतु एवं सिणधरी क्षेत्र में टीकाकरण की उपयोगिता एवं मिशन इन्द्रधनुष की सफलता हेतु प्रचार प्रसार वाहनों द्वारा आमजन को जागरुक करने का प्रयास किया जाएगा। खण्ड बायतु में प्रचार प्रसार वाहन को खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. भैरुसिहं डूडी ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस प्रकार के प्रचार प्रसार हेतु जिला क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय द्वारा भी सहयोग प्रदान किया जा रहा है। जिला क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नरेन्द्र तनसुखानी ने बताया की यह एक कल्याणकारी योजना है इसकी आमजन में जागरुकता अतिआवश्यक है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें