शुक्रवार, 24 अप्रैल 2015

बाड़मेर प्रतिभागियांे ने जाने सामाजिक अंकेक्षण के विविध पहलू


बाड़मेर प्रतिभागियांे ने जाने सामाजिक अंकेक्षण के विविध पहलू

बाड़मेर जिले मंे आगामी एक मई से प्रारंभ होने वाले सामाजिक अंकेक्षण अभियान के विविध पहलूआंे से अवगत कराने के लिए तीन दिवसीय प्रषिक्षण आयोजित हुआ। इस दौरान विषेषज्ञांे ने सामाजिक अंकेक्षण अभियान के दौरान होने वाली गतिविधियांे के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। अंतिम दिन बाड़मेर आगोर ग्राम पंचायत मंे नरेगा के तहत हुए कार्यों का अवलोकन किया गया।

बाड़मेर, 24 मई। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना की लेखा परीक्षा नियम-2011 के प्रावधानांे के तहत सामाजिक अंकेक्षण एक मई से प्रारंभ हो रहा है। जिन ग्राम पंचायतांे का सामाजिक अंकेक्षण होना है, वहां पर संबंधित दल निष्पक्षता एवं केन्द्र सरकार के निर्देषों के अनुसार सामाजिक अंकेक्षण की प्रक्रिया संपादित करवाएं। यह बात महात्मा गांधी नरेगा योजना के अधिषाषी अभियंता बाबूलाल सेठिया ने बाड़मेर आगोर ग्राम पंचायत मंे सामाजिक अंकेक्षण अभियान से जुड़े प्रतिभागियांे को संबोधित करते हुए कही।

इस दौरान सेठिया ने कहा कि जिन ग्राम पंचायतांे मंे विषेष सामाजिक अंकेक्षण होगा, उनका रिकार्ड संबंधित अंकेक्षण दल को सौंप दिया गया है। इस दौरान परियोजना अधिकारी लेखा ताराचंद चैहान, सहायक अभियंता रामलाल जैन, कनिष्ठ तकनीकी सहायक नरेष नाहटा, लेखा सहायक हितेष मूंदड़ा, ष्योर से जुड़े जिला संदर्भ व्यक्ति दौलत षर्मा समेत कई विषेषज्ञांे ने सामाजिक अंकेक्षण अभियान के दौरान संपादित किए जाने वाले कार्याें के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। प्रतिभागियांे को महात्मा गांधी नरेगा योजना एवं इंदिरा आवास योजना की वर्ष 2014-15 की वाल पेटिंग, महात्मा गांधी नरेगा की वाल पेटिंग मंे मजदूर एवं कार्य सूची दोनांे का मिलान करने, इंदिरा आवास की वाल पेटिंग को बीपीएल सूची 2002 की वरीयता सूची का गहनता से निरीक्षण करने के साथ सामाजिक अंकेक्षण अभियान को केन्द्र सरकार द्वारा निर्धारित प्रपत्रांे मंे करने का प्रषिक्षण दिया गया। इस दौरान सामाजिक अंकेक्षण के दौरान भरे जाने वाले प्रपत्रांे के बारे मंे बताया गया। जिला मुख्यालय पर इस तीन दिवसीय प्रषिक्षण मंे विभिन्न पंचायत समितियांे के 38 ब्लाक एवं ग्राम स्तरीय संदर्भ व्यक्तियांे के अलावा विभिन्न अधिकारियों एवं कर्मचारियांे ने भाग लिया। तीन दिवसीय प्रषिक्षण के अंतिम दिन प्रतिभागी बाड़मेर आगोर ग्राम पंचायत मंे महात्मा गांधी नरेगा योजना एवं इंदिरा आवास योजना के तहत हुए निर्माण कार्याें का अवलोकन करने के साथ लाभार्थियांे से रूबरू हुए। उल्लेखनीय है कि बायतू पंचायत समिति मंे ग्राम पंचायत हीरा की ढाणी एवं चोखला, बाड़मेर पंचायत समिति से नांद एवं मारूड़ी ग्राम पंचायत, सिणधरी पंचायत समिति मंे ग्राम पंचायत लोलावा एवं खुड़ासा, चैहटन से ग्राम पंचायत चिचड़ासर एवं षोभाला जेतमाल, षिव पंचायत समिति से चेतरोड़ी एवं जेसिंधर गांव का चयन सामाजिक अंकेक्षण होगा। इसी तरह धोरीमन्ना पंचायत समिति की ग्राम पंचायत अरणियाली एवं मौखाब खुर्द एवं सिवाना पंचायत समिति की सरवड़ी एवं समदड़ी, बालोतरा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत साजियाली पदमसिंह एवं बड़नावा जागीर मंे सामाजिक अंकेक्षण होगा। सामाजिक अंकेक्षण के लिए ग्राम सभाआंे का आयोजन 6,7,14,15 मई एवं ब्लाक स्तर पर सुनवाई का आयोजन 20 से 30 मई के मध्य होगा। .................................... ......

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें