शनिवार, 11 अप्रैल 2015

बालोतरा वेंटिलेटर पर जलदायविभाग का कार्यालय उधार की सांसो से खीच रहे है गाड़ी


बालोतरा वेंटिलेटर पर जलदायविभाग का कार्यालय उधार की सांसो से खीच रहे है गाड़ी
90 प्रतिषत पद पड़े है रिक्त

ओम प्रकाश सोनी 

बालोतरा। जिले के सबसे बड़े उपखंड बालोतरा में लोगो के हलक करने की

जिम्मेदारी जिस विभाग पर है वो जलदाय विभाग खुद वेंटिलेटर पर चल रहा है।

आधा दर्जन बड़े कस्बो सहित उपखंड की 17 ग्राम पंचायतो के 48 गांवो ओर 108

ढाणियो में पेयजल पहुचाने की जिम्मेदारी निभाने वाले बालोतरा के

जलदायविभाग के पास में पिछले लंबे समय से स्वीकृत पदो में से 10 फीसदी ही

कार्मिक कार्यरत है। आबादी के मुकाबला नाम मात्र के कार्मिक कड़ी मेहनत

कर लोगो के हलक को तर करने के लिये जुंझ रहे है। जन प्रतिनिधियो की कमजोर

पेरवी से बालोतरा के जलदाय विभाग में कार्मिको के पद नही भरे जा रहे है

जिससे जलदाय विभाग को परेषानियो का सामना करना पड़ रहा है।

ये है उपखंड में पदो का गणित-

बालोतरा उपखंड में स्वीकृत अधिषाषी अधिकारी का पद रिक्त पड़ा है।

अधिषाषाी अधिकारी का चार्ज गुड़ामालाणी के अधिषाषी अधिकारी के पास है।

कनिष्ठ अभियंताओ के बालोतरा में चार पद स्वीकृत है चारो ही पद रिक्त है।

चार कनिष्ठ अभियंताओ के अधिन फोरमेन के आठ पद है जो सभी रिक्त पड़े है।

बालोतरा में स्वीकृत हेल्परो के 90 फीसदी पद नही भरे गये है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें