शनिवार, 11 अप्रैल 2015

जोधपुर थार में फिर गूंजी शौर्य की गाथा, जांबाजों ने ध्वस्त किए दुश्मन के ठिकाने



जोधपुर

सदर्न स्टार इन्फॉर्मेशन कैम्पेन से जुड़ी कोणार्क कोर के अंतर्गत ब्लैक मेस ब्रिगेड ने शुक्रवार को पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में युद्धाभ्यास और फौजी साजो-सामान का प्रदर्शन किया।
Thar again saga of courage echoed throughout the world, the destruction of the enemy's whereabouts bravehearts


दिन व रात में एकीकृत फायरिंग प्रदर्शन के दौरान सेना ने अपनी तैयारियों का प्रदर्शन किया। पश्चिमी सरहद पर तपते थार की पोकरण फायरिंग रेंज में टी-90 टैंक , बीएमपी-2 और अन्य अत्याधुनिक हथियारों से लैस ब्लैक मेस ब्रिगेड नेे दुश्मन टुकड़ी पर धावा बोल दिया।




ब्रिगेड ने टी-90 टैंक से 5 किमी दूर दुश्मन के ठिकानों पर मिसाइल से सटीक निशाने साध उन्हें नष्ट कर दिया।




रक्षा प्रवक्ता ले. कर्नल मनीष ओझा ने बताया कि यह यूनिट प्रथम विश्वयुद्ध का शताब्दी समारोह मना रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें