सोमवार, 13 अप्रैल 2015

राजे सरकार का लाखों सरकारी कर्मचारियों को तोहफा



जयपुर राजस्थान के लाखों सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है। राज्य सरकार ने मंहगाई भत्ता (डीए) में 6 फीसदी की बढ़ोतरी की है। इस संबंध में सोमवार को वित्त विभाग ने आदेश जारी किए।
Raje government increased DA of state employes


अब कर्मचारियों को मूल वेतन पर 107 की जगह 6 फीसदी बढ़कर 113 फीसदी महंगाई भत्ता मिलेगा। इससे करीब सात लाख अधिकारी-कर्मचारी और तीन लाख पेंशनर्स लाभांवित होंगे।




वित्त विभाग के अनुसार यह डीए 1 जनवरी 2015 से लागू होगा। 1 जनवरी 2015 से लेकर 31 मार्च तक की भत्ते की राशि को कार्मिकों के सामान्य निधि कोष (जीपीएफ) में जमा किया जाएगा । साथ ही जो भत्ता बनता है वह 1 अप्रैल 2015 से कर्मचारी को जुडकर मिलेगा।




राजस्थान सिविल सर्विसेज 2008 के तहत वित्त विभाग ने इसे 1 जनवरी 2015 से लागू करने के आदेश जारी किए है । भत्ता बढने के साथ एरियर भी 1 जनवरी 2015 से 31 मार्च 2015 तक प्रदेश के करीब 7 लाख राज्य कर्मियों और 3 लाख पेंशन धारको को मिलेगा ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें