बुधवार, 22 अप्रैल 2015

महात्मा गांधी नरेगा योजना के प्रस्ताव मांगे विभिन विभागों से


महात्मा गांधी नरेगा योजना के प्रस्ताव मांगे विभिन विभागों से


हर हाथ को मजदूरी मिले। जिला कलेक्टर

बाड़मेर महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत बुधवार को जिला कलेक्टर मधुसूदन शर्मा की अध्यक्षता में विभागों की अहम बैठक आयोजित की गयी जिसमे अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश दाधीच सहित जलग्रहण विभाग ,वन विभाग ,कृषि विभाग ,शिक्षा विभाग सार्वजनिक निर्माण विभाग ,सहित कई विभाग के अधिकारी शामिल हुए ,बैठक में जिला कलेक्टर मधुसूदन शर्मा ने सभी विभागों के अधिकारियो को निर्देश दिए की नरेगा मिलकर कार्य करे इन कार्यो के प्रस्ताव तीन दिन के भीतर पहुँच जाए सुनिश्चिंत किया जाए ,उन्होंने शिक्षा विभाग को चयनित विद्यालयों में खेल मैदान बनाने के प्रस्ताव शीघ्र भेजने के निर्देश दिए वाही कृषि विभाग वन विभाग को सार्वजनिक टांको सहित अन्य उपयोगी कार्यो के प्रस्ताव सार्वजानिक निर्माण विभाग को ग्रेवल सड़को के प्रस्ताव तीन दिन के भीतर भिजवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा की कार्य जन उपयोगी हो ,हर हाथ को काम मिलना सुनिश्चिंत किया जाये ,उन्होंने कहा की प्रस्ताव इस तरह बनाये की अधिक से अधिक लोगो को रोजगार मिले। अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश दाधीच ने कहा की बजट नरेगा से भी उपलब्ध कराया जा सकता हनन,समस्त कार्यो के प्रस्ताव तीन दिन के भीतर भिजवाए जाए ताकि लोगो को काम शीघ्र मिल सके ,


सामाजिक अंकेक्षण के लिए प्रशिक्षण शुरू


सामाजिक अंकेक्षण के लिए चयनित ग्राम पंचायतो की ऑडिट के लिए प्रशिक्षण


बाड़मेर महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत गत दिनों सामाजिक अंकेक्षण के लिए चयनित सौलह ग्राम पंचायतो में अंकेक्षण के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत में आठ आठ कार्मिको का दल नियुक्त किया हे जो सामाजिक अंकेक्षण करेंगे ,चयनित कार्मिको को उच्च स्तरीय और पारदर्शी अंकेक्षण करने के उदेश्य से तीन दिवसीय प्रशिक्षण जिला परिषद के हाल में आरम्भ किया जिसमे नरेगा अधिशाषी अभियंता बाबू लाल सेठिया द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं उनके साथ लेखाकार और अन्य अधिकारी भी प्रशिक्षण दे रहे हैं ,अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश दाधीच ने बताया की चयनित ग्राम पंचायतो में अब तक हुए कार्यो का अंकेक्षण चयनित दल द्वारा पारदर्शिता और निष्पक्ष रूप से कैसे किया जाए इसका प्रशिक्षण आज शुरू किया गया जिसमे आठो पंचायत समिति से चयनित कार्मिक शामिल हुए ,शिविर में नरेगा अधिशासी अभियंता बाबू लाल सेठिया द्वारा बारीकी से हर पहलु पर प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं। प्रशिक्षण तीन दिन चलेगा।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें