रविवार, 5 अप्रैल 2015

मिशन इन्द्रधनुष अभियान द्वारा होगा पूर्ण टीकाकरण – डॉ बिस्ट



मिशन इन्द्रधनुष अभियान द्वारा होगा पूर्ण टीकाकरण – डॉ बिस्ट
स्वास्थ्य विभाग की तरफ से नियमित टीकाकरण के लक्ष्य को शत प्रतिशत प्राप्त करने के लिए मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम दिनांक 7 अप्रैल 2015 से जिले में प्रारम्भ किया जा रहा है, मिशन इन्द्रधनुष अप्रैल 15 से जून 15 तिन माह तक चलाया जायेगा, यह प्रतिमाह की 7 तारिक से 13 तारिक (7 दिन) तक चलेगा |

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस. के. सिहं बिस्ट ने बताया की मिशन इन्द्रधनुष का उद्देश्य नियमित टीकाकरण सारणी अनुसार वंचित बच्चो एवं गर्भवती महिलाओ को सभी टिके लगाना है | यह अभियान खास तोर से हाई रिस्क एरिया (प्लस पोलियो में चिन्हित) अर्बन स्लम, घुमक्कड़, ईट भट्ट, निर्माण स्थल, टीकाकरण सेवाओ से वचिंत क्षेत्र, ऐसे क्षेत्र जहाँ नियमित टीकाकरण की उपलबधिया कम है, खसरा, डीप्थीरिया इत्यादि बीमारी वाले क्षेत्र, रिक्त उपकेन्द्र, ऐसे उपकेन्द्र जहा ANM लम्बे समय से अवकाश पर है एवं छोटे गाँव/ ढानीया जहा नियमित टीकाकरण के प्रतिमाह सत्र आयोजित नही होते है |

जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ खुस्वंत खत्री ने बताया की इस अभियान के तहत लक्षित समुह 2 वर्ष तक की उम्र के समस्त बच्चे जिनमे छुटे हुये तथा अपूर्ण टिके वाले बच्चे एवं गर्भवती महिलाये होगी |

जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी ने बताया की मिशन इन्द्रधनुष में जिले में कार्यरत समस्त आशा सहयोगिनी की अहम भूमिका रहेगी, आशा और एएनएम् सफल सहयोग से इस कार्यक्रम को सफल बनाया जा सकता है, आशा सहयोगिनी सोशियल मोबिलाईजर के रूप में कार्य करेगी, एवं जिन क्षेत्र में आशा सहयोगिनी का पद रिक्त है वहा पर उस क्षेत्र की आगनवाडी कार्यकर्त्ता, सहायिका, लिंक वर्कर या चिन्हित महिला सोशियल मोबिलाईजर के रूप में कार्य करेगी |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें