गुरुवार, 2 अप्रैल 2015

बालोतरा। पुलिस पर मुकदमा दर्ज नही करने का आरोप,पीड़ित पक्ष को डरा रही है पुलिस

बालोतरा। पुलिस पर मुकदमा दर्ज नही करने का आरोप,पीड़ित पक्ष को डरा रही है पुलिस


रिपोर्ट :- ओमप्रकाश सोनी / बालोतरा 

बालोतरा। बायतु क्षेत्र के कानोड़ निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस अधिक्षक को ज्ञापन भेजकर उसकी नाबालिग भतीजी के साथ में दुष्कर्म करने के प्रयास के मामले में गिड़ा पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज नही करने की शिकायत करते हुए थाने में मुकदमा दर्ज करवाने ओर आरोपियो को गिरफ्तार करने की मांग की है।ज्ञापन में पीड़ित ने बताया कि बुधवार की सुबह उसकी नाबालिग भतीजी के साथ कानोड़ निवासी आरोपी चेतनराम पुत्र खेताराम जाट ने जबरदस्ती करने की कोषिष की। 




पीड़िता के चिल्लाने पर उसकी मां ओर दादी ने छुड़वाने का प्रयास किया तो आरोपी ने दोनो पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल दादी को बालोतरा लाया गया यहां से जोधपुर रेफर किया गया। पीड़ित ने ज्ञापन में बताया कि वारदात की जानकारी उसने तुरंत गिड़ा थाने में लिखीत में दी पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज नही किया। ज्ञापन में गिड़ा पुलिस पर आरोप लगाया गया कि पुलिस मुकदमा दर्ज नही कर रही है ओर साथ ही पीड़ित पक्ष को डरा रही है। पीड़ित ने पुलिस अधिक्षक से गिड़ा थाने में मुकदमा दर्ज करवाने ओर आरोपियो के खिलाफ कार्रवाई करवाने की मांग की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें