गुरुवार, 2 अप्रैल 2015

सर पर मंडरा रहा है खतरा, पानी की टंकी में आई जगह-जगह दरारें

सर पर मंडरा रहा है खतरा, पानी की टंकी में आई जगह-जगह दरारें


नागौर| डीडवाना पंचायत समिति के ग्राम केराप में स्थित पानी की टंकी जलदाय विभाग की लापरवाही से जर्जर होने लगी है। टंकी में जगह-जगह दरारें आ गई हैं| वहीं बालकनी व सीढियां भी टूटने लगी है। टंकी से लटकते सरियों और पत्थरों के हारण हर समय हादसे की आशंका बनी हुई है।

government-water-supply-tank-in-a-shabby-state-in-kerap-didwana-rajasthan-65464

गौरतलब है कि गांव की नाडी के पास वर्ष 1972 में 50 हजार गैलन क्षमता की इस टंकी का निर्माण हुआ था। लम्बा समय बीतने के बाद जलदाय विभाग ने इस टंकी की देखरेख और मरम्मत की ओर उचित ध्यान नहीं दिया, जिससे अब इस टंकी की हालत जर्जर हो चली है। टंकी के खम्भों सहित निचले हिस्से में अनेक पर दरारें आ चुकी है।



टंकी की आधी से ज्यादा छत टूट चुकी है। वहीं टंकी की बालकनी व सीढियां भी टूट चुकी है। बालकनी टूटने से टंकी के लोहे के सरिये व पत्थर हवा में झूल रहे हैं। इससे यहां से गुजरने वालों पर हर समय खतरा मंडराता रहता है। इसके अलावा लम्बे समय से टंकी की सफाई भी नहीं हो सकी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें